comscore

शानदार फीचर्स वाले इन iPhones को सस्ते में खरीदने के लिए मची लूट, मिल रहा बड़ा Discount

iPhone 13 iPhone 15 gets upto 6000 discount on Croma Check best deal here: आईफोन 13 और आईफोन 15 कंपनी के पॉपुलर डिवाइस हैं। सभी इन्हें खरीदना चाहते हैं, लेकिन कीमत ज्यादा होने के कारण नहीं खरीद पाते हैं। अभी इन दोनों फोन को कम दाम में घर लाने का शानदार मौका मिल रहा है। फोन्स पर बंपर छूट दी जा रही है।

Edited By: Ajay Verma| Published By: Ajay Verma| Published: Jun 11, 2024, 06:37 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
iPhone 15 (3)zoom icon
18

IPhone 13 and 15 Display

iPhone 13 और 15 में 6.1 इंच का सुपर रेटिना एक्सडीआर डिस्प्ले दिया गया है।

iPhone 15 (1)zoom icon
28

IPhone 13 and 15 chips

iPhone 13 A15 Bionic चिप से लैस है। आईफोन 15 में A16 Bionic चिप दी गई है।

iPhone 15 (4)zoom icon
38

IPhone 13 and 15 Camera

आईफोन 13 में 12MP और आईफोन 15 में 48MP का डुअल रियर कैमरा सेटअप है।

iPhone 15 (2)zoom icon
48

IPhone 13 and 15 Selfie Camera

सेल्फी के लिए दोनों आईफोन में 12MP का कैमरा दिया गया है।

iPhone 13 (1)zoom icon
58

IPhone 13 and 15 Battery

आईफोन 15 की बैटरी फुल चार्ज में 20 घंटे का वीडियो प्लेबैक टाइम देती है। वहीं, iPhone 13 की बैटरी से 19 घंटे का वीडियो प्लेबैक टाइम मिलता है।

iPhone 15zoom icon
68

IPhone 13 and 15 Connectivity

iPhone 13 में चार्जिंग के लिए लाइटिंग पोर्ट मिलता है, जबकि आईफोन 15 में यूएसबी टाईप-सी पोर्ट दिया गया है।

iPhone 13 (2)zoom icon
78

IPhone 13 and 15 Price

iPhone 13 की शुरुआती कीमत 52,090 रुपये है। वहीं, आईफोन 15 71,690 रुपये के स्टार्टिंग प्राइस पर बिक रहा है।

iPhone 13 (3)zoom icon
88

IPhone 13 and 15 Offers

क्रोमा पर अवेलेबल आईफोन 13 पर 1000 रुपये का डिस्काउंट दिया जा रहा है, जबकि iPhone 15 पर 6000 रुपये तक की छूट मिल रही है। दोनों डिवाइस पर 3,375 रुपये तक की ईएमआई और 60 हजार तक का डिस्काउंट दिया जा रहा है।