
Written By Manisha
Written By Manisha
Edited By: Manisha| Published By: Manisha| Published: Jan 18, 2023, 02:50 PM (IST)
iPhone 11 में 6.1-inch का Liquid Retina HD डिस्प्ले दिया गया है, जो 828x 1792 पिक्सल्स रेजलूशन का है। फोन में सिंगल सिम कार्ड स्लॉट मिलता है, लेकिन इसमें आप डुअल सिम इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके लिए आपको एक ई-सिम इस्तेमाल करना होगा।
iPhone 11 में A13 Bionic चिप दिया गया है। इसके 2 वेरिएंट आते हैं। बेस वेरिएंट में 64GB स्टोरेज और टॉप वेरिएंट में 128GB इंटरनल स्टोरेज मिलता है। यह iOS 15 पर रन करता है। iPhone 11 को 6 कलर ऑप्शन- ब्लैक, ग्रीन, पर्पल, रेड, व्हाइट और यलो में खरीदा जा सकता है।
Apple iPhone 11 के कैमरे की बात करें तो इसके बैक में डुअल रियर कैमरा सेटअप मिलता है। फोन में 12MP का प्राइमरी और 12MP का अल्ट्रा वाइड कैमरा मिलता है। सेल्फी के लिए भी फोन में 12MP का TruDepth कैमरा सेंसर दिया गया है। इसके अलावा फोन वाटर और डस्ट प्रुफ है।
18W फास्ट चार्जर की मदद से फोन को 30 मिनट में 50 प्रतिशत तक चार्ज किया जा सकता है। इसकी बैटरी 17 घंटे तक का वीडियो प्लेबैक, 65 घंटे तक का ऑडियो प्लेबैक ऑफर करती है। फोन में Dual SIM का ऑप्शन मिलता है।
iPhone 11 की शुरुआती कीमत 43900 रुपये है। हालांकि, इस वक्त बेस वेरिएंट Flipkart साइट पर महज 37999 रुपये की शुरुआती कीमत में लिस्ट है। 37,999 रुपये के इस स्मार्टफोन पर ई-कॉमर्स जाइंट शानदार एक्सचेंज ऑफर दे रही है। इस ऑफर के तहत आपको पुराने फोन के बदले 22,000 रुपये तक की छूट मिलेगी। इस लिहाज से फोन को एक्सचेंज ऑफर के बाद महज 15,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। साथ ही ICICI Bank कार्ड पर 10 प्रतिशत तक डिस्काउंट भी मिलेगा।