Written By Ajay Verma
Written By Ajay Verma
Edited By: Ajay Verma| Published By: Ajay Verma| Published: Aug 04, 2023, 09:04 AM (IST)
रियलमी नार्जो 60 प्रो कंपनी का लेटेस्ट डिवाइस है। इस फोन के 12GB वेरिएंट को फ्लिपकार्ट सेल से 28,620 रुपये में खरीदा जा सकता है। ऑफर की बात करें, तो ICICI बैंक की ओर से 1000 रुपये की छूट दी जा रही है। साथ ही, Axis बैंक की तरफ से 5 प्रतिशत का कैशबैक मिल रहा है। यही नहीं फोन पर 979 रुपये की ईएमआई दी जा रही है। इस मोबाइल फोन में कर्व्ड डिस्प्ले के साथ-साथ 100MP का कैमरा और 5000mAh की बैटरी दी गई है।
ओप्पो रेनो 10 प्रो फ्लिपकार्ट सेल में 39,999 रुपये के प्राइस टैग के साथ उपलब्ध है। इस डिवाइस पर ICICI और Kotak बैंक की ओर से 3000 रुपये की छूट दी जा रही है। हालांकि, यह ऑफर क्रेडिट कार्ड यूजर्स के लिए है। इसके अलावा, फोन पर 38,600 रुपये का एक्सचेंज ऑफर मिल रहा है। फीचर पर नजर डालें, तो मोबाइल में 12GB रैम, 256GB स्टोरेज, 4600mAh बैटरी, कर्व्ड डिस्प्ले और Snapdragon 778G प्रोसेसर दिया गया है।
इस मोबाइल का 12GB रैम वेरिएंट फ्लिपकार्ट सेल में 41,870 रुपये में बिक रहा है। ICICI और Kotak बैंक क्रेडिट कार्ड से पेमेंट करने पर 1000 रुपये की छूट दे रहे हैं। साथ ही, फोन पर 1,432 रुपये की EMI मिल रही है। इस डिवाइस में 6.78 इंच का डिस्प्ले मिलता है। इसके अलावा, हैंडसेट में 5000mAh बैटरी, Snapdragon 8+ Gen 1 प्रोसेसर और 50MP कैमरा जैसे फीचर दिए गए हैं।
शाओमी 12 प्रो का 12GB रैम मॉडल फ्लिपकार्ट पर 44,999 रुपये की कीमत पर मौजूद है। EMI विकल्प चुनने पर 2000 रुपये की छूट दी जा रही है। इसके अलावा, मोबाइल पर 35 हजार से ज्यादा का एक्सचेंज ऑफर मिल रहा है। शाओमी के इस फोन में 50MP का ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। साथ ही, हैंडसेट में एचडी कर्व्ड डिस्प्ले और Snapdragon 8 Gen 1 प्रोसेसर मिल रहा है।
फ्लिपकार्ट बिग सेविंग डेज सेल में नथिंग फोन 2 का 12GB रैम वेरिएंट 49,999 रुपये की कीमत पर अवेलेबल है। HDFC बैंक के क्रेडिट कार्ड से खरीद पर 3000 रुपये की छूट दी जा रही है, जबकि ICICI और Kotak बैंक की तरफ से 2500 रुपये का डिस्काउंट मिल रहा है। इसके अलावा, फोन पर स्टैंडर्ड EMI भी दी जा रही है। इस मोबाइल फोन में HD+ एमोलेड डिस्प्ले, Snapdragon 8+ Gen 1 चिपसेट, 4700mAh बैटरी और 50MP कैमरा जैसे फीचर मिलते हैं।