
Written By Manisha
Written By Manisha
Edited By: Manisha| Published By: Manisha| Published: Jul 12, 2023, 02:56 PM (IST)
Nothing Phone (2) में 6.7 इंच का FHD+ LTPO AMOLED डिस्प्ले मिलता है, जिसके साथ 120Hz रिफ्रेश रेट मिलता है। वहीं, Samsung Galaxy S21 FE 5G में 6.4 इंच का FHD+ डायनमिक AMOLED डिस्प्ले मिलता है। इस डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट 120Hz है।
Nothing Phone (2) में Qualcomm Snapdragon 8+ Gen 1 प्रोसेसर के साथ 12GB RAM और 512GB तक इंटरनल स्टोरेज का सपोर्ट मिलता है। Samsung Galaxy S21 FE 5G में Qualcomm Snapdragon 888 प्रोसेसर के साथ 8GB RAM और 256GB तक स्टोरेज मिलती है।
Nothing Phone (2) के बैक में डुअल कैमरा सेटअप दिया गया है, जिनमें 50MP का प्राइमरी और 50MP का अल्ट्रा वाइड कैमरा शामिल हैं। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इस फोन में 32MP का कैमरा मिलता है। सैमसंग फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें 12MP का प्राइमरी कैमरा, 12MP का अल्ट्रा-वाइड सेंसर और 8MP का टेलीफोटो सेंसर मिलता है। सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 32MP का कैमरा दिया गया है।
इस स्मार्टफो में 4,700mAh की बैटरी मिलती है, जिसके साथ 15W USB Type C फास्ट वायर्ड चार्जिंग फीचर मिलता है। सैमसंग फोन की बैटरी 4500mAh की है, जिसके साथ 25W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है।
Nothing फोन 8GB RAM + 128GB, 12GB RAM + 256GB और 12GB RAM + 512GB में आता है। इनकी कीमत क्रमश: 44,999 रुपये, 49,999 रुपये और 54,999 रुपये है। Samsung Galaxy S21 FE के 8GB RAM और 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 49,999 रुपये है।