Written By Ajay Verma
Written By Ajay Verma
Edited By: Ajay Verma| Published By: Ajay Verma| Published: Aug 12, 2023, 08:47 AM (IST)
कैमन 20 प्रीमियर स्मार्टफोन की कीमत 29,998 रुपये है। इस डिवाइस में 8GB रैम और 512GB इंटरनल स्टोरेज है। इसमें 108MP का रियर और 32MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है। इसके अलावा, हैंडसेट में 6.67 इंच का एमोलेड डिस्प्ले, MediaTek Dimensity 8050 प्रोसेसर और 5000mAh की बैटरी मिलती है।
नथिंग फोन 2 के 512GB स्टोरेज वेरिएंट को 54,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। इस डिवाइस में 6.7 इंच का एचडी डिस्प्ले और 50MP का कैमरा मिलता है। साथ ही, मोबाइल में Snapdragon 8+ Gen 1 चिप और 4700mAh की बैटरी दी गई है।
आईफोन 13 के 512GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 99,990 रुपये है। इस फोन में 12MP का डुअल रियर कैमरा सेटअप और A15 बायोनिक चिपसेट दी गई है। इसके अलावा, फोन में 6.1 इंच का सुपर रेटिना डिस्प्ले मिलता है।
यह गेमिंग स्मार्टफोन है। इसकी कीमत 99,999 रुपये है। इसमें 6.78 इंच का AMOLED डिस्प्ले है, जिसको HDR10+ का सपोर्ट मिला है। स्मूथ वर्किंग के लिए डिवाइस में Snapdragon 8 Gen 2 प्रोसेसर, 16GB रैम और 512GB इंटरनल स्टोरेज दी गई है। इसके अलावा, फोन में 50MP का रियर और 32MP का सेल्फी कैमरा मिलता है। साथ ही, हैंडसेट में 6000mAh की बैटरी दी गई है।
सैमसंग का यह प्रीमियम स्मार्टफोन है। इसके 512GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 1,11,999 रुपये है। इसमें S-Pen सपोर्ट के साथ 6.8 इंच का कर्व्ड डिस्प्ले दिया गया है। साथ ही, फोन में 108MP का क्वाड रियर कैमरा सेटअप और 40MP का सेल्फी कैमरा मिलता है। इसके अलावा, हैंडसेट में ऑक्टा-कोर प्रोसेसर और 5000mAh की बैटरी दी गई है।