comscore

512GB स्टोरेज वाले प्रीमियम स्मार्टफोन, नहीं पड़ेगी मेमोरी कार्ड लगाने की जरूरत

आपके पुराने मोबाइल फोन की स्टोरेज कम है और अब आप ज्यादा स्टोरेज वाला फोन खरीदना चाहते हैं, बजट की चिंता भी नहीं है, तो हम आपको इस खबर में खास मोबाइल फोन के बारे में बताएंगे, जिनमें आपको 512GB इंटरनल स्टोरेज मिलेगी।

Edited By: Ajay Verma| Published By: Ajay Verma| Published: Aug 12, 2023, 08:47 AM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
TECNO Camon 20 Premier 5Gzoom icon
15

TECNO Camon 20 Premier 5G

कैमन 20 प्रीमियर स्मार्टफोन की कीमत 29,998 रुपये है। इस डिवाइस में 8GB रैम और 512GB इंटरनल स्टोरेज है। इसमें 108MP का रियर और 32MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है। इसके अलावा, हैंडसेट में 6.67 इंच का एमोलेड डिस्प्ले, MediaTek Dimensity 8050 प्रोसेसर और 5000mAh की बैटरी मिलती है।

Nothing Phone (2) (2)zoom icon
25

Nothing Phone (2)

नथिंग फोन 2 के 512GB स्टोरेज वेरिएंट को 54,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। इस डिवाइस में 6.7 इंच का एचडी डिस्प्ले और 50MP का कैमरा मिलता है। साथ ही, मोबाइल में Snapdragon 8+ Gen 1 चिप और 4700mAh की बैटरी दी गई है।

IPHONE 13zoom icon
35

IPhone 13

आईफोन 13 के 512GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 99,990 रुपये है। इस फोन में 12MP का डुअल रियर कैमरा सेटअप और A15 बायोनिक चिपसेट दी गई है। इसके अलावा, फोन में 6.1 इंच का सुपर रेटिना डिस्प्ले मिलता है।

Asus Rog 7 Ultimatezoom icon
45

Asus Rog 7 Ultimate

यह गेमिंग स्मार्टफोन है। इसकी कीमत 99,999 रुपये है। इसमें 6.78 इंच का AMOLED डिस्प्ले है, जिसको HDR10+ का सपोर्ट मिला है। स्मूथ वर्किंग के लिए डिवाइस में Snapdragon 8 Gen 2 प्रोसेसर, 16GB रैम और 512GB इंटरनल स्टोरेज दी गई है। इसके अलावा, फोन में 50MP का रियर और 32MP का सेल्फी कैमरा मिलता है। साथ ही, हैंडसेट में 6000mAh की बैटरी दी गई है।

Samsung Galaxy S22 Ultrazoom icon
55

Samsung Galaxy S22 Ultra

सैमसंग का यह प्रीमियम स्मार्टफोन है। इसके 512GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 1,11,999 रुपये है। इसमें S-Pen सपोर्ट के साथ 6.8 इंच का कर्व्ड डिस्प्ले दिया गया है। साथ ही, फोन में 108MP का क्वाड रियर कैमरा सेटअप और 40MP का सेल्फी कैमरा मिलता है। इसके अलावा, हैंडसेट में ऑक्टा-कोर प्रोसेसर और 5000mAh की बैटरी दी गई है।