Written By Ajay Verma
Written By Ajay Verma
Edited By: Ajay Verma| Published By: Ajay Verma| Published: May 23, 2023, 07:22 PM (IST)
लेनोवो ने इस टैबलेट में बेहतर व्यूइंग के लिए 10.1 इंच का एचडी डिस्प्ले दिया है। इसका स्क्रीन-टू-बॉडी रेश्यो 85 प्रतिशत है। इसमें 8MP का रियर और 5MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है। इसके अलावा, टैब में MediaTek P22T प्रोसेसर, डुअल स्पीकर, फेस अनलॉक और सिंगल चार्ज में 10 घंटे चलने वाली बैटरी मिलती है। इस टैब को 12,999 रुपये की कीमत पर घर लाया जा सकता है।
कंपनी ने इस टैबलेट की कीमत 14,299 रुपये रखी है। यह रियलमी पैड का वाई-फाई मॉडल है। इसमें 10.4 इंच की बड़ी स्क्रीन, MediaTek Helio G80 प्रोसेसर और 18W फास्ट चार्जिंग वाली 7100mAh की बैटरी मिलती है। इसके अलावा, टैबलेट में 8MP का फ्रंट और रियर कैमरा दिया गया है।
नोकिया के इस टैबलेट में 10.4 इंच का 2के रेजलूशन वाला डिस्प्ले है। इसकी स्क्रीन 400 निट्स ब्राइटनेस सपोर्ट करती है। इस टैबलेट में Unisoc T610 चिपसेट के साथ-साथ 8MP का रियर और 5MP का फ्रंट कैमरा मिलता है। इसके अलावा, टैब में 15W की फास्ट चार्जिंग वाली 8,200mAh की बैटरी मिलती है। वहीं, नोकिया के इस टैबलेट को 14,490 रुपये में खरीदा जा सकता है।
इस टैबलेट के वाई-फाई मॉडल की कीमत 14,999 रुपये है। इसमें 10.5 इंच का बड़ा डिस्प्ले और डॉल्बी एटमॉस सपोर्ट करने वाले क्वाड स्पीकर दिए गए हैं। पावर के लिए टैब में ऑक्टा-कोर प्रोसेसर के साथ 7,040mAh की बैटरी मिलती है, जो 15W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। इस टैबलेट की इंटरनल स्टोरेज को 1TB तक बढ़ाया जा सकता है।
शाओमी का यह टैबलेट 14,999 रुपये की कीमत पर बिक रहा है। इस कीमत में 3GB+64GB स्टोरेज वेरिएंट मिलता है। फीचर की बात करें, तो टैबलेट में 10.61 इंच का डिस्प्ले दिया गया है, जिसका रिफ्रेश रेट 90Hz है। इसमें MediaTek Helio G99 प्रोसेसर, 8MP रियर और सेल्फी कैमरा मिलता है। इसके अलावा, टैब में 8000mAh की जंबो बैटरी दी गई है।