comscore

ये हैं धांसू फीचर वाले टॉप-क्लास स्मार्टफोन, कीमत 16000 रुपये से कम

भारतीय बाजार में 16 हजार से कम की रेंज में कई 5G स्मार्टफोन मौजूद हैं। इन सभी डिवाइस में दमदार डिस्प्ले से लेकर पावरफुल बैटरी तक दी गई है। अगर आप भी अपने लिए इस प्राइस सेगमेंट में फोन तलाश रहे हैं, तो हम आपको नीचे कुछ चुनिंदा स्मार्टफोन के बारे में बताने जा रहे हैं, जो आपको पहली नजर में पसंद आ सकते हैं।

Edited By: Ajay Verma| Published By: Ajay Verma| Published: May 27, 2023, 08:53 AM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
realme (4)zoom icon
15

Realme C55

रियलमी के इस मोबाइल फोन में 6.72 इंच का LCD डिस्प्ले है। इसकी स्क्रीन 90Hz रिफ्रेश रेट और 180Hz टच सैम्पलिंग रेट सपोर्ट करती है। इसमें MediaTek Helio G88 चिपसेट और 5000mAh की बैटरी दी गई है, जो 33w फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। इसके अलावा, हैंडसेट में 64MP का डुअल रियर कैमरा सेटअप और 8MP का सेल्फी कैमरा मिलता है। वहीं, इस मोबाइल की शुरुआती कीमत 10,999 रुपये तय की गई है।

Redmi 11 Prime 5G (1)zoom icon
25

Redmi 11 Prime 5G

रेडमी के इस स्मार्टफोन को 12,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर खरीदा जा सकता है। इसमें 90Hz रिफ्रेश रेट वाला डिस्प्ले, 50MP कैमरा और 5000mAh की बड़ी बैटरी मिलती है, जो फास्ट चार्जिंग फीचर से लैस है। इसके साथ ही मोबाइल में MediaTek Dimensity 700 प्रोसेसर मिलता है।

Samsung Galaxy M14 5Gzoom icon
35

Samsung Galaxy M14 5G

सैमसंग के इस 5जी स्मार्टफोन को 13,990 रुपये की शुरुआती कीमत पर खरीदा जा सकता है। इसमें 6.6 इंच का LCD डिस्प्ले, Exynos 1330 प्रोसेसर और 25W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करने वाली 6000mAh की बैटरी दी गई है। फोटोज क्लिक करने के लिए हैंडसेट में 50MP का ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप और 13MP का सेल्फी कैमरा मिलता है।

Tecno Spark 10 5G (1)zoom icon
45

Tecno Spark 10 5G

टेक्नो के इस स्मार्टफोन की कीमत 14,499 रुपये है। इस डिवाइस में 6.6 इंच का IPS LCD डिस्प्ले है, जिसका रिफ्रेश रेट 90Hz रिफ्रेश रेट और टच सैम्पलिंग रेट 120Hz है। पावर के लिए फोन में वर्चुअल रैम के साथ-साथ MediaTek Dimensity 6020 प्रोसेसर और 18W फास्ट चार्जिंग वाली 5,000mAh की बैटरी दी गई है। इसके अलावा, हैंडसेट में 50MP का डुअल रियर कैमरा सेटअप और 16MP का सेल्फी कैमरा मिलता है।

iQOO Z6 Lite 5G (1)zoom icon
55

IQOO Z6 Lite 5G

कंपनी ने इस मोबाइल फोन की कीमत 15,999 रुपये रखी है। इस कीमत में 6GB RAM और 128GB स्टोरेज मिलती है। यह स्मार्टफोन Full HD+ AMOLED डिस्प्ले के साथ आता है। इसमें Snapdragon 680 प्रोसेसर और 50MP AI रियर कैमरा मिलता है। इसके अलावा, मोबाइल फोन में 5000mAh की जंबो बैटरी दी गई है, जो 18W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है।