Written By Ajay Verma
Written By Ajay Verma
Edited By: Ajay Verma| Published By: Ajay Verma| Published: Mar 16, 2023, 06:10 PM (IST)
पोको एम4 प्रो का 8GB+128GB स्टोरेज वेरिएंट 15,999 रुपये में बिक रहा है। यह 5जी स्मार्टफोन है। इसमें 6.6 इंच का एचडी डिस्प्ले है। इसके अलावा, मोबाइल में 50MP का डुअल रियर कैमरा सेटअप, 16MP का फ्रंट, Mediatek Dimensity 810 चिपसेट और 5000mAh की बैटरी मिलती है।
FHD+ AMOLED डिस्प्ले और Snapdragon 680 प्रोसेसर वाले इस स्मार्टफोन में 50MP का AI डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। साथ ही, फोन में 44W फ्लैश चार्ज सपोर्ट करने वाली बैटरी मिलती है। वहीं, आईक्यू जेड 6 को 14,499 रुपये की शुरुआती कीमत पर खरीदा जा सकता है।
शाओमी का यह लेटेस्ट स्मार्टफोन है। इस डिवाइस की शुरुआती कीमत 17,999 रुपये रखी गई है। अब फीचर पर आएं, तो Snapdragon 4 Gen 1 प्रोसेसर वाले इस मोबाइल में 6.67 इंच का FHD+ Super AMOLED डिस्प्ले दिया गया है, जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz है। फोटोग्राफी के लिए डिवाइस में 48MP का ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप सहित 13MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है। इतना ही नहीं स्मार्टफोन में 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करने वाली 5000mAh की बैटरी भी मिलती है।
वनप्लस का यह मोबाइल फोन 18,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर मिल रहा है। इस डिवाइस में 120Hz रिफ्रेश रेट वाली 6.59 इंच की LCD स्क्रीन दी गई है। इसमें Snapdragon 695 प्रोसेसर समेत Android 12 बेस्ड ऑक्सीजन ओएस का सपोर्ट मिलता है। वहीं, यह फोन 64MP के ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप, 16MP सेल्फी कैमरा और 33W SUPERVOOC फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करने वाली 5000mAh की बैटरी से लैस है।
इस स्मार्टफोन को हाल ही में लॉन्च किया गया था। इस डिवाइस की कीमत 18,999 रुपये है। 6.5 इंच Full Hd+ LCD डिस्प्ले वाले स्मार्टफोन में MediaTek Dimensity 930 चिपसेट के साथ 50MP का डुअल रियर कैमरा सेटअप और 16MP का सेल्फी कैमरा मिलता है। इतना ही नहीं हैंडसेट में 5000mAh की बैटरी भी दी गई है, जो 30W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है।