comscore

20 हजार से कम कीमत वाले धांसू स्मार्टफोन, फीचर्स के मामले में हैं 1 नंबर

अगर आप अपने लिए अच्छे फीचर वाला स्मार्टफोन खोज रहे हैं, तो यह गैलरी आपके बहुत काम आने वाली है। क्योंकि आपको यहां उन स्मार्टफोन्स की जानकारी मिलेगी, जिनकी कीमत 20 हजार से कम है।

Edited By: Ajay Verma| Published By: Ajay Verma| Published: Mar 16, 2023, 06:10 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
POCO M4 PRO 5Gzoom icon
15

POCO M4 Pro 5G

पोको एम4 प्रो का 8GB+128GB स्टोरेज वेरिएंट 15,999 रुपये में बिक रहा है। यह 5जी स्मार्टफोन है। इसमें 6.6 इंच का एचडी डिस्प्ले है। इसके अलावा, मोबाइल में 50MP का डुअल रियर कैमरा सेटअप, 16MP का फ्रंट, Mediatek Dimensity 810 चिपसेट और 5000mAh की बैटरी मिलती है।

iQOO Z6zoom icon
25

IQOO Z6

FHD+ AMOLED डिस्प्ले और Snapdragon 680 प्रोसेसर वाले इस स्मार्टफोन में 50MP का AI डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। साथ ही, फोन में 44W फ्लैश चार्ज सपोर्ट करने वाली बैटरी मिलती है। वहीं, आईक्यू जेड 6 को 14,499 रुपये की शुरुआती कीमत पर खरीदा जा सकता है।

Redmi Note 12 5Gzoom icon
35

Redmi Note 12 5G

शाओमी का यह लेटेस्ट स्मार्टफोन है। इस डिवाइस की शुरुआती कीमत 17,999 रुपये रखी गई है। अब फीचर पर आएं, तो Snapdragon 4 Gen 1 प्रोसेसर वाले इस मोबाइल में 6.67 इंच का FHD+ Super AMOLED डिस्प्ले दिया गया है, जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz है। फोटोग्राफी के लिए डिवाइस में 48MP का ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप सहित 13MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है। इतना ही नहीं स्मार्टफोन में 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करने वाली 5000mAh की बैटरी भी मिलती है।

OnePlus Nord CE 2 Litezoom icon
45

OnePlus Nord CE 2 Lite

वनप्लस का यह मोबाइल फोन 18,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर मिल रहा है। इस डिवाइस में 120Hz रिफ्रेश रेट वाली 6.59 इंच की LCD स्क्रीन दी गई है। इसमें Snapdragon 695 प्रोसेसर समेत Android 12 बेस्ड ऑक्सीजन ओएस का सपोर्ट मिलता है। वहीं, यह फोन 64MP के ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप, 16MP सेल्फी कैमरा और 33W SUPERVOOC फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करने वाली 5000mAh की बैटरी से लैस है।

Moto g73zoom icon
55

Moto G73

इस स्मार्टफोन को हाल ही में लॉन्च किया गया था। इस डिवाइस की कीमत 18,999 रुपये है। 6.5 इंच Full Hd+ LCD डिस्प्ले वाले स्मार्टफोन में MediaTek Dimensity 930 चिपसेट के साथ 50MP का डुअल रियर कैमरा सेटअप और 16MP का सेल्फी कैमरा मिलता है। इतना ही नहीं हैंडसेट में 5000mAh की बैटरी भी दी गई है, जो 30W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है।