Written By Ajay Verma
Written By Ajay Verma
Edited By: Ajay Verma| Published By: Ajay Verma| Published: Jul 10, 2023, 12:27 PM (IST)
रेडमी नोट 12 प्रो प्लस 5जी स्मार्टफोन में 200MP का कैमरा दिया गया है। इसमें 6.67 इंच का AMOLED डिस्प्ले और MediaTek Dimensity 1080 प्रोसेसर मिलता है। इसके अलावा, मोबाइल में 120W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करने वाली 4980mAh की बैटरी दी गई है।
मोटोरोला ऐज 30 फ्यूजन 37,999 रुपये में बिक रहा है। फीचर की बात करें, तो इस मोबाइल फोन में 6.55 इंच का pOLED कर्व्ड डिस्प्ले दिया गया है, जिसका रिफ्रेश रेट 144Hz है। इसकी स्क्रीन HDR10+ सपोर्ट करती है। इसके अलावा, हैंडसेट में 50MP कैमरा, 4400mAh की बैटरी और Snapdragon 888+ प्रोसेसर मिलता है।
वनप्लस का यह लेटेस्ट स्मार्टफोन है। इसके 16GB RAM+256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 37,999 रुपये है। इस मोबाइल फोन में 6.7 इंच का AMOLED डिस्प्ले है। इसका रिफ्रेश रेट 120Hz है। सीमलेस फंक्शनिंग के लिए मोबाइल में MediaTek Dimensity 9000 5G चिपसेट दी गई है। इसमें 50MP का ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलता है। इसके अलावा, नॉर्ड 3 में 80W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करने वाली 5000mAh की बैटरी दी गई है।
सैमसंग ने इस मोबाइल को इस साल मार्च में लॉन्च किया था। इस स्मार्टफोन में 6.4 इंच का 1080p Super AMOLED डिस्प्ले मिलता है। इसमें Exynos 1380 चिपसेट और 256GB की इंटरनल स्टोरेज दी गई है। इसके अलावा, मोबाइल में 50MP का ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप और 32MP का सेल्फी कैमरा मौजूद है। यही नहीं हैंडसेट में 25W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करने वाली 5000mAh की बैटरी दी गई है। इसके 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 38,999 रुपये है।
वीवो के इस मोबाइल की कीमत 39,999 रुपये है। इस डिवाइस में 120Hz रिफ्रेश रेट वाली 3डी कर्व्ड स्क्रीन मिलती है। इसमें 50MP का सोनी आईएमएक्स 66वी कैमरा दिया गया है, जबकि फ्रंट में 50MP का कैमरा मिलता है। इसके अलावा, मोबाइल में MediaTek Dimensity 8200 5G प्रोसेसर और 4600mAh की बैटरी दी गई है, जो 66W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है।