Written By Ajay Verma
Written By Ajay Verma
Edited By: Ajay Verma| Published By: Ajay Verma| Published: Jan 21, 2023, 05:53 PM (IST)
रियलमी 10 प्रो प्लस 5G लेटेस्ट डिवाइस है। इसकी शुरुआती कीमत 24,999 रुपये है। इसे फ्लिपकार्ट से खरीदा जा सकता है। इसमें 6.7 इंच का एचडी कर्व्ड डिस्प्ले दिया गया है। इसके अलावा फोन में 108MP का ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप, 16MP का फ्रंट कैमरा, 5000mAh की बैटरी और Mediatek Dimensity 1080 5G प्रोसेसर मिलता है।
टेक्नो का यह स्मार्टफोन 6.7 इंच के कर्व्ड डिस्प्ले के साथ आता है। इसका रिफ्रेश रेट 90Hz है। स्मूथ फंक्शनिंग के लिए डिवाइस में Helio G95 प्रोसेसर और 4700mAh की बैटरी दी गई है। इसके अतिरिक्त हैंडसेट में 50MP का ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप के साथ 48MP+8MP डुअल फ्रंट कैमरा मिलता है। इसकी कीमत 25,999 रुपये है।
शाओमी के शानदार स्मार्टफोन्स में से एक Mi 10 है। इसे ऑफिशियल वेबसाइट से 31,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर खरीदा जा सकता है। अब फीचर्स पर नजर डालें, तो फोन में 6.67 इंच की 3D कर्व्ड स्क्रीन दी गई है, जिसका रिफ्रेश रेट 90Hz है। इसमें पावर देने के लिए Snapdragon 865 चिपसेट के साथ LPDDR5 RAM का सपोर्ट दिया गया है। शानदार फोटो क्लिक करने के लिए हैंडसेट में 108MP का क्वाड रियर कैमरा सेटअप मिलता है। वहीं, यह फोन 4780mAh की बैटरी के साथ आता है।
वीवो वी25 प्रो की शुरुआती कीमत 35,999 रुपये है। यह फोन 120Hz रिफ्रेश रेट वाले कर्व्ड डिस्प्ले से लैस है। इसमें 64MP का ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। अन्य फीचर की बात करें, तो यह फोन 32MP सेल्फी कैमरा, MediaTek Dimensity 1300 प्रोसेसर और 4830mAh की बैटरी के साथ आता है।
यह फोन 39,999 रुपये की कीमत में बिक रहा है। यह फोन 6.55 इंच के FHD+ pOLED कर्व्ड डिस्प्ले के साथ आता है। इसमें Snapdragon 888 Plus 5G प्रोसेसर और 68W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करने वाली 4,400mAh की बैटरी दी गई है। इसके अलावा हैंडसेट में 50MP का ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप और 32MP का सेल्फी कैमरा मिलता है।