
Written By Swati Jha
Written By Swati Jha
Edited By: Swati Jha| Published By: Swati Jha| Published: Feb 02, 2023, 02:15 PM (IST)
Apple AirTag लॉन्च होने के बाद से ही कई बार पीछा करने वालों और क्रिमिनल्स द्वारा इसके गलत इस्तेमाल की वजह से चर्चा में रहा है। यह ट्रैकिंग डिवाइस अब फिर से वायरल हो रहा है। इसने एयरलाइन के फेल होने के बाद एक पैसेंजर को उसके खोए हुए वॉलेट को ट्रैक करने में मदद की है।
अमेरिकन एयरलाइंस के एक पैसेंजर ने अपने एयरटैग की मदद से अपने खोए हुए वॉलेट को ट्रैक करने में कामयाब होने पर ट्विटर का सहारा लिया। पैसेंजर ने बताया कि जब उसे पता चला कि उसने अपना वॉलेट खो दिया है, उसने अमेरिकन एयरलाइंस से कॉन्टेक्ट किया लेकिन वो इसे नहीं ढूंढ सके।
अच्छी बात यह कि उसके वॉलेट में एयरटैग था जिसके साथ वह इसे ट्रैक कर पाया। ट्रैक करने के बाद, उन्होंने पाया कि वॉलेट फ्लाईट में था और 35 शहरों में जा चुका था।
बाद में, एयरलाइन ने पैसेंजर के पोस्ट का जवाब दिया, हमें खेद है कि आपने अपना वॉलेट पीछे छोड़ दिया। अपने रिकॉर्ड लोकेटर, डिटेल और लॉस्ट एंड फाउंड क्लेम नंबर के साथ डायरेक्ट मैसेज में शामिल हों।
पिछले महीने एक खबर में यह बताया गया था कि ट्रैकिंग डिवाइस ने एयर कनाडा के पैसेंजर्स को उनके लापता सामान को खोजने में मदद की थी जो एक दूसरे महाद्वीप पर पहुंच गया था।