comscore

टेक्नोलॉजी का कमाल! Apple AirTag ने ढूंढ निकला खोया हुआ वॉलेट, जानें पूरा मामला

हाल में Apple AirTag की मदद से एक पैसेंजर का खोया हुआ वॉलेट ढूंढने में मदद मिली है। डिटेल में जानिए इस मामले के बारे में...

Edited By: Swati Jha| Published By: Swati Jha| Published: Feb 02, 2023, 02:15 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
Apple AirTag (1)zoom icon
15

Apple AirTag ने ट्रैक किया वॉलेट

Apple AirTag लॉन्च होने के बाद से ही कई बार पीछा करने वालों और क्रिमिनल्स द्वारा इसके गलत इस्तेमाल की वजह से चर्चा में रहा है। यह ट्रैकिंग डिवाइस अब फिर से वायरल हो रहा है। इसने एयरलाइन के फेल होने के बाद एक पैसेंजर को उसके खोए हुए वॉलेट को ट्रैक करने में मदद की है।

Apple AirTag (2)zoom icon
25

एयरलाइंस नहीं ढूंढ पाई खोया हुआ वॉलेट

अमेरिकन एयरलाइंस के एक पैसेंजर ने अपने एयरटैग की मदद से अपने खोए हुए वॉलेट को ट्रैक करने में कामयाब होने पर ट्विटर का सहारा लिया। पैसेंजर ने बताया कि जब उसे पता चला कि उसने अपना वॉलेट खो दिया है, उसने अमेरिकन एयरलाइंस से कॉन्टेक्ट किया लेकिन वो इसे नहीं ढूंढ सके।

Apple AirTag (4)zoom icon
35

Apple AirTag ने खोजा वॉलेट

अच्छी बात यह कि उसके वॉलेट में एयरटैग था जिसके साथ वह इसे ट्रैक कर पाया। ट्रैक करने के बाद, उन्होंने पाया कि वॉलेट फ्लाईट में था और 35 शहरों में जा चुका था।

Apple AirTag (3)zoom icon
45

एयरलाइन ने पैसेंजर को दिया जवाब

बाद में, एयरलाइन ने पैसेंजर के पोस्ट का जवाब दिया, हमें खेद है कि आपने अपना वॉलेट पीछे छोड़ दिया। अपने रिकॉर्ड लोकेटर, डिटेल और लॉस्ट एंड फाउंड क्लेम नंबर के साथ डायरेक्ट मैसेज में शामिल हों।

Apple AirTagzoom icon
55

Apple AirTag से पहले से भी मिली मदद

पिछले महीने एक खबर में यह बताया गया था कि ट्रैकिंग डिवाइस ने एयर कनाडा के पैसेंजर्स को उनके लापता सामान को खोजने में मदद की थी जो एक दूसरे महाद्वीप पर पहुंच गया था।