comscore

Android 14 जल्द होगा लॉन्च, जानें टॉप-5 फीचर्स

Android 14 का लेटेस्ट Beta 5.1 वर्जन जारी हुआ है। इसे गूगल ने हाल ही बीटा टेस्टर्स के लिए रोल आउट किया गया है। यह Android 14 के लिए जारी किए जाने वाला आखिरी और स्टेबल अपडेट हो सकता है। अगले महीने गूगल अपने Pixel 8 Series के साथ लेटेस्ट मोबाइल ऑपरेटिंग सिस्टम को आधिकारिक तौर पर लॉन्च कर सकता है।

Edited By: Harshit Harsh| Published By: Harshit Harsh| Published: Aug 21, 2023, 09:18 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
android-14-3zoom icon
15

एक्सेस डेटा कंट्रोल

एंड्रॉइड के लेटेस्ट वर्जन में जेस्चर कंट्रोल, फोटो और वीडियो एक्सेस समेत कई प्राइवेसी फीचर्स मिलेंगे। यूजर्स अपने डिवाइस के फोटोज और वीडियोज का एक्सेस कंट्रोल कर सकेंगे। इसके अलावा फोन में मौजूद ऐप्स को अपनी मर्जी से किसी फाइल का एक्सेस दे सकेंगे। इसकी वजह से ऐप द्वारा बैकग्राउंड में डेटा चोरी नहीं किया जा सकेगा।

android-14-4zoom icon
25

स्क्रीन टाइम लास्ट चार्ज

Android 14 के सबसे बड़े फीचर्स में से एक बैटरी लाइफ ऑप्टिमाइजेशन फीचर है। इस फीचर के जरिए मोबाइल डिवाइस के बैकग्राउंड एक्टिविटीज को कम करके बैटरी की क्षमता को बढ़ाया जाएगा। इसके अलावा फुल चार्ज होने के बाद कितना स्क्रीन टाइम बचा है, यह बताएगा। यूजर्स इसे फोन की सेटिंग्स मैन्यू में जाकर इनेबल कर सकेंगे।

android-14-2zoom icon
35

क्रॉस डिवाइस कम्पैटिबिलिटी

Android 14 में यूजर्स को एक और नया फीचर मिलने वाला है, जिसे क्रॉस डिवाइस कम्पैटिबिलिटी कहते हैं। इस फीचर के जरिए यूजर्स अलग-अलग डिवाइसेज और फर्म फैक्टर के मुताबिक, टूल्स और ऐप्स को आसानी से एक्सेस कर सकेंगे चाहे वो फोल्डेबल फोन हो या फिर टैबलेट्स।

android-14-1zoom icon
45

एक्सेसिबिलिटी अपग्रेड

गूगल ने अपने Android 14 के लिए एक्सेसिबिलिटी फीचर को भी अपग्रेड किया है। इसके बीटा वर्जन में इस फीचर को देखा गया है, जिसमें यूजर्स अपने नोटिफिकेशन को 200 प्रतिशत तक बढ़ा सकेंगे। इसके अलावा अलग-अलग रीजन में रहने वाले यूजर्स को वहां के हिसाब से भाषा बदलने का विकल्प मिलेगा।

android-14zoom icon
55

कस्टमाइजेशन ऑप्शन

यूजर्स को नए Android 14 में लॉक स्क्रीन, वॉलपेपर क्रिएट करने और इमोजी आदि को कस्टमाइजेशन करने का विकल्प मिलेगा। यूजर्स अपने हिसाब से वॉलपेपर, लॉक स्क्रीन आदि को कस्टमाइज्ड कर सकेंगे।