Written By Mona Dixit
Written By Mona Dixit
Edited By: Mona Dixit| Published By: Mona Dixit| Published: May 18, 2024, 10:14 AM (IST)
सैमसंग के इस 5G स्मार्टफोन में 6.5 इंच का Full HD+ Super AMOLED डिस्प्ले दिया गया है। इसका आस्पेक्ट रेशियो 19.5:9, पिक्सल रेजलूशन 1080 x 2340 और रिफ्रेश रेट 90Hz है।
सैमसंग का यह फोन तीन वेरिएंट में आता है। फोन के बेस वेरिएंट में 6GB RAM के साथ 128GB स्टोरेज, दूसरे वेरिएंट में 6GB RAM के साथ 128GB स्टोरेज और तीसरे वेरिएंट में 8GB RAM के साथ 128GB स्टोरेज मिलता है।
Samsung Galaxy M15 5G फोन ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप के साथ आता है। इसमें 50MP का मेन, 5MP का अल्ट्रा वाइड एंगल सेंसर और 2MP का मेक्रो लेंस दिया गया है।
सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन के फ्रंट में 13MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है। कंपनी चार जेनरेशन तक एंड्रॉइड अपडेट और 5 साल तक सिक्योरिटी अपडेट देगी।
स्मार्टफोन पावरफुल ऑक्टा कोर MediaTek Dimensity 6100+ प्रोसेसर के साथ आता है। यह Android 14 पर बेस्ड One UI 6.1 ऑपरेटिंग सिस्टम पर रन करता है।
सैमसंग के इस स्मार्टफोन में 6000mAh की तगड़ी बैटरी दी गई है। यह 25W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। चार्जिंग के लिए फोन में USB Type-C पोर्ट दिया गया है।
Samsung Galaxy M15 5G Price इस स्मार्टफोन की कीमत 12,999 रुपये से शुरू है। फोन का दूसरा वेरिएंट 14,499 रुपये में आता है। टॉप वेरिएंट की कीमत 15,999 रुपये है। फोन तीन कलर ऑप्शन में आता है।
स्मार्टफोन को अभी अमेजन से खरीदेन पर HDFC बैंक के कार्ड पर 1000 रुपये की छूट मिल रही है। साथ ही, इसे 776 रुपये की मासिक किस्त पर खरीदा जा सकता है। फोन पर एक्सचेंज ऑफर भी है।