Written By Mona Dixit
Written By Mona Dixit
Edited By: Mona Dixit| Published By: Mona Dixit| Published: Jun 26, 2024, 01:06 PM (IST)
रियलमी के इस 5G स्मार्टफोन में 6.67 इंच का डिस्प्ले दिया गया है। स्क्रीन का रिफ्रेश रेट 120Hz, पीक ब्राइटनेस 500 nits, टच सैपलिंग रेट 240Hz, पिक्सल रेजलूशन 1604 x 720 और स्क्रीन टू बॉडी 89.97 प्रतिशत है।
Realme Narzo N65 5G स्मार्टफोन के बेस वेरिएंट में 4GB RAM के साथ 128GB इंटरनल स्टोरेज दिया गया है। फोन का टॉप वेरिएंट 6GB RAM और 128GB स्टोरेज के साथ आता है।
फोटोग्राफी के लिए फोन के बैक साइड में 50MP AI कैमरा मिल रहा है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन के फ्रंट कैमरा में 8MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है।
Realme Narzo N65 5G के अन्य फीचर्स में नाइट मोड, स्ट्रीट मोड, पेनो मोड, पोट्रेट मोड, डुअल व्यू वीडियो मोड शामिल है। इसमें 2 नेनो सिम कार्ड स्लॉट दिए गए हैं। हैंडसेट Bluetooth 5.3 के साथ आता है।
रियलमी के इस फोन में MediaTek Dimensity 6300 5G चिपसेट दिया गया है। फोन Android 14 पर बेस्ड realme UI 5.0 पर रन करेगा।
स्मार्टफोन के फोन में 5000mAh की बैटरी दी गई है। हैंडसेट 18W क्विक चार्जिंग सपोर्ट के साथ आता है। चार्जिंग के लिए फोन में USB Type-C पोर्ट दिया गया है।
स्मार्टफोन की कीमत 11,499 रुपये से शुरू है। फोन का टॉप वेरिएंट 12,498 रुपये में आता है। फोन दो कलर ऑप्शन में आता है। इसमें Amber Gold और Deep Green शामिल है।
Realme के 5G फोन पर 1500 रुपये का कूपन डिस्काउंट मिल रहा है। चुनिंदा बैंक के कार्ड पर 1250 रुपये तक का छूट है। फोन 606 रुपये की No Cost EMI पर मिल रहा है।