comscore

6GB RAM, 32MP कैमरा, 5000mAh बैटरी और 128GB स्टोरेज वाले Realme Narzo N61 5G को Discount में खरीदने का मौका, 7500 से कम में लाएं घर

6GB RAM 32MP Camera 5000mAH Battery 128GB Storage Realme Narzo N61 5G Discount on amazon offer specs price in india: रियलमी के इस फोन पर मिल रहा डिस्काउंट।

Edited By: Mona Dixit| Published By: Mona Dixit| Published: Dec 13, 2024, 02:27 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
Realme Narzo N61 5G (5)zoom icon
18

Realme Narzo N61 5G Display

Realme Narzo N61 5G स्मार्टफोन में 6.74 इंच का HD+ डिस्प्ले दिया गया है। इसका पिक्सल रेजलूशन 1600 X 720, पीक ब्राइटनेस 560 nits, स्क्रीन टू बॉडी रेशियो 90.3 प्रतिशत, रिफ्रेश रेट 90Hz तक और टच सैंरलिंग रेट 180Hz तक है।

Realme Narzo N61 5G (4)zoom icon
28

Realme Narzo N61 5G Specs

Realme Narzo N61 5G Specs Realme Narzo N61 5G स्मार्टफोन के दो वेरिएंट आते हैं। इस फोन के बेस वेरिएंट में कंपनी ने 4GB RAM के साथ 64GB स्टोरेज दिया है। वहीं, फोन का टॉप वेरिएंट 6GB RAM और 128GB इंटरनल स्टोरेज से लैस है। इसमें 6GB वर्चुअल रैम का ऑप्शन भी मिलता है।

Realme Narzo N61 5G (3)zoom icon
38

Realme Narzo N61 5G Camera

फोटोग्राफी के लिए Realme Narzo N61 5G स्मार्टफोन के बैक साइड में 32MP का सुपर क्लियर कैमरा दिया गया है। इस कैमरे का अपर्चर f/1.8 है। यह 1080p वीडियो रिकॉर्ड कर सकता है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन के फ्रंट में 5MP का कैमरा मिलता है। फोन के रियर में फ्लैश दिया गया है।

Realme Narzo N61 5G (2)zoom icon
48

Realme Narzo N61 5G Battery

Realme Narzo N61 5G स्मार्टफोन में 5000mAh की बैटरी दी गई है। फोन 10W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आता है। चार्जिंग के लिए फोन में USB Type-C पोर्ट दिया गया है।

Realme Narzo N61 5Gzoom icon
58

Realme Narzo N61 5G SoC

Realme Narzo N61 5G स्मार्टफोन octa-core UNISOC T612 चिपसेट दिया गया है। रियलमी के इस 5G स्मार्टफोन Android 14 पर बेस्ड realme UI पर रन करता है।

Realme Narzo N61 5G (6)zoom icon
68

Realme Narzo N61 5G Other Feature

कनेक्टिविटी के लिए इस स्मार्टफोन में 3.5mm का हेडफोन जैक, 2 नैनो सिम कार्ड स्लॉट, 1 माइक्रोफोन दिया गया है। फोन में इंटरनल स्टोरेज को बढ़ाने के लिए माइक्रो एसडी कार्ड स्लॉट दिया गया है।

Realme Narzo N61 5G (7)zoom icon
78

Realme Narzo N61 5G Price

Realme Narzo N61 5G स्मार्टफोन की कीमत अमेजन पर 7,498 रुपये है। फोन का दूसरा यानी टॉप वेरिएंट 8,498 रुपये में मिल रहा है। स्मार्टफोन दो कलर ऑप्शन में आता है। इसमें Voyage Blue और Marble Black शामिल है।

Realme Narzo N61 5G (8)zoom icon
88

Realme Narzo N61 5G Offer

Realme Narzo N61 5G स्मार्टफोन को अभी अमेजन से खरीदने पर 1000 रुपये का कूपन डिस्काउंट मिल रहा है। फोन को 364 रुपये की NO Cost EMI पर खरीदा जा सकता है। इस फोन पर 7,050 रुपये तक एक्सचेंज ऑफर मिल रहा है।