comscore

64MP कैमरा और 100W फास्ट चार्जिंग वाले OnePlus 12 पर 7000 रुपये का Discount, भूलकर भी न करें डील मिस

64MP Camera 100W Fast Charging OnePlus 12 Big Discount Amazon Price Specifications Offers: OnePlus 12 फ्लैगशिप डिवाइस है। इस स्मार्टफोन को कम भाव में अमेजन से खरीदा जा सकता है।

Edited By: Ajay Verma| Published By: Ajay Verma| Published: Dec 06, 2024, 02:57 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
OnePlus 12 (2)zoom icon
18

OnePlus 12 Camera

OnePlus 12 ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप के साथ आता है, जिसे Hasselblad ने तैयार किया है। इसमें 50MP का Sony's LYT-808 वाइड सेंसर, 64MP का OmniVision पेरिस्कोप टेलीफोटो लेंस और 48MP का अल्ट्रा वाइड सेंसर शामिल है।

OnePlus 12 (10)zoom icon
28

OnePlus 12 Battery

कंपनी ने वनप्लस 12 में 5,400mAh की बैटरी दी है, जो 100W सुपरवूक और 50W एयरवूक फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। इस फोन में फिंगरप्रिंट सेंसर, Accelerometer, Gyroscope, Ambient Light, Proximity और Infrared सेंसर दिया गया है।

OnePlus 12 (7)zoom icon
38

OnePlus 12 Selfie Camera

OnePlus 12 में 32MP का कैमरा दिया गया है। यूजर्स इस कैमरे के जरिए शानदार सेल्फी क्लिक कर सकते हैं। साथ ही, वीडियो भी रिकॉर्ड कर सकते हैं। इसमें फेस अनलॉक, नाइटस्केप, एचडीआर, टाइम लैप्स, डुअल-व्यू वीडियो और स्क्रीन फ्लैश जैसे स्पेक्स दिए गए हैं।

OnePlus 12 (3)zoom icon
48

OnePlus 12 Processor

OnePlus 12 में क्वालकॉम का Snapdragon 8 Gen 3 प्रोसेसर और Adreno 750 GPU दिया गया है। इस फोन में Android 14 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करने वाला ऑपरेटिंग सिस्टम मिलता है। इतना ही नहीं फोन में हैप्टिक मोटर भी लगाई गई है।

OnePlus 12 (5)zoom icon
58

OnePlus 12 Storage and RAM

फास्ट वर्किंग के लिए OnePlus 12 स्मार्टफोन में 16GB तक रैम और 512GB तक इंटरनल स्टोरेज दी गई है। इसकी हाइट 16.43 cm, चौड़ाई 7.58 cm और थिकनेस 0.92 cm है। इसका वजन 220 ग्राम है।

OnePlus 12 (4)zoom icon
68

OnePlus 12 Display

वनप्लस 12 में 6.82 इंच का QHD+ कर्व्ड डिस्प्ले है। इसका रेजलूशन 3168*1440 पिक्सल, पीक ब्राइटनेस 4500 निट्स और रिफ्रेश रेट 120Hz है। इस पर सुरक्षा के लिए Corning Gorilla Glass Victus 2 लगाया गया है। इसको XDR का सपोर्ट मिला है।

OnePlus 12 (1)zoom icon
78

OnePlus 12 Price in India

OnePlus 12 स्मार्टफोन के 12GB रैम और 256GB स्टोरेज मॉडल की कीमत 58,999 रुपये है। इस मोबाइल फोन के 16GB रैम और 512GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 63,999 रुपये है। इन दोनों मॉडल को अमेजन इंडिया से खरीदा जा सकता है।

OnePlus 12 (8)zoom icon
88

OnePlus 12 Offers

ICICI बैंक के क्रेडिट कार्ड से वनप्लस 12 फोन को खरीदने पर 7000 रुपये का डिस्काउंट मिल रहा है। स्मार्टफोन पर 3,103 रुपये की ईएमआई दी जा रही है। इसके अलावा, हैंडसेट पर 25,700 रुपये का एक्सचेंज ऑफर दिया जा रहा है।