Written By Ajay Verma
Written By Ajay Verma
Edited By: Ajay Verma| Published By: Ajay Verma| Published: Aug 01, 2025, 03:46 PM (IST)
वीवो टी3एक्स 5जी में 6000mAh की बड़ी बैटरी है। यह 44W फास्ट चार्जिंग के साथ आती है। इस स्मार्टफोन में 8GB तक रैम दी गई है, जबकि इसमें 128GB स्टोरेज मिलती है, जिसे एसडी कार्ड की मदद से 1TB तक बढ़ाया जा सकता है।
Vivo T3x स्मार्टफोन का साइज 165.70 × 76.00 × 7.99 mm है। इस फोन का वजन 199 ग्राम है। इसके बैक कवर का मटेरियल 2डी प्लास्टिक का बना है। इसके साइड में डेटा सुरक्षित रखने के लिए फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है।
वीवो के Vivo T3x में 6.72 इंच का LCD डिस्प्ले मिलता है। इसका रेजलूशन 2408 × 1080 पिक्सल, लोकल पीक ब्राइटनेस 1000 निट्स, रिफ्रेश रेट 120Hz और कलर गेमट DCI-P3 है।
यह मोबाइल फोन वाई-फाई, ब्लूटूथ, यूएसबी पोर्ट, डुअल सिम कार्ड स्लॉट, और ओटीजी से लैस है। इसमें NFC और FM नहीं मिलता है। बेहतर काम करने के लिए डिवाइस में Accelerometer और Ambient Light का सपोर्ट दिया गया है।
Vivo T3x को डुअल रियर कैमरा सेटअप के साथ उतारा गया है, जिसमें 50MP (f/1.8 अपर्चर) का मेन सेंसर और 2MP (f/2.4 अपर्चर) का अन्य लेंस दिया गया है। इसके रियर में लाइट फिल करने के लिए Flash लाइट भी मिलती है।
कंपनी ने टी3 सीरीज के इस बजट सेगमेंट स्मार्टफोन में क्वालकॉम का Snapdragon 6 Gen 1 प्रोसेसर दिया है। इसका सीपीयू कोर काउंट 8 है। इस चिपसेट की क्लॉक स्पीड 4 × 2.2 GHz + 4 × 1.8 GHz है।
फ्लिपकार्ट की फ्रीडम सेल में Vivo T3x का 4GB+128GB स्टोरेज मॉडल उपलब्ध है। इसकी कीमत 12,499 रुपये है। इसके दाम में 5000 रुपये की छूट दी गई है। इसे कई शानदार कलर में खरीदा जा सकता है।
Vivo T3x को क्रेडिट कार्ड से खरीदने पर 5 प्रतिशत का कैशबैक मिल रहा है। इस स्मार्टफोन पर 440 रुपये प्रति माह की EMI दी जा रही है। इसके साथ 10,450 रुपये का एक्सचेंज ऑफर भी दिया जा रहा है।