comscore

6000mAh बैटरी, 24GB रैम और 50MP कैमरे वाला OnePlus का महंगा फोन हुआ सस्ता, मिल रही 5000 की बड़ी छूट

6000mAh battery 24gb ram 50mp camera OnePlus 13 gets rs 5000 discount amazon offer: वनप्लस 13 भारी डिस्काउंट के साथ अमेजन पर बिक्री के लिए उपलब्ध है।

Edited By: Ajay Verma| Published By: Ajay Verma| Published: Jul 29, 2025, 10:52 AM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
OnePlus 13 (7)zoom icon
18

OnePlus 13 Display

वनप्लस 13 में 6.82 इंच का QHD+ फ्लैट डिस्प्ले है। इसका रेजलूशन 3168*1440 पिक्सल, ब्राइटनेस 4500 निट्स और रिफ्रेश रेट 120Hz है। इसमें फिंगरप्रिंट सेंसर और फेस अनलॉक फीचर मिलता है। इस पर Ceramic Guard ग्लास लगाया गया है।

OnePlus 13 (3)zoom icon
28

OnePlus 13 Chip

कंपनी ने OnePlus 13 स्मार्टफोन में क्वालकॉम का Snapdragon 8 Elite प्रोसेसर और Adreno 830 जीपीयू दिया गया है। इसमें Oryon सीपीयू भी मिलता है। इसके अलावा, हैंडसेट में Android 15 पर काम करने वाला OxygenOS 15.0 ऑपरेटिंग सिस्टम मिलता है।

OnePlus 13 (2)zoom icon
38

OnePlus 13 Camera

OnePlus 13 ट्रिपल रियर कैमरे से लैस है। इसमें 50MP का Sony LYT-808 वाइड एंगल लेंस, 50MP का Sony LYT-600 टेलीफोटो सेंसर और 50MP का S5KJN5 अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस मिलता है। इसमें LED फ्लैश लाइट भी मिलती है।

OnePlus 13 (6)zoom icon
48

OnePlus 13 Selfie Camera

यह 5जी स्मार्टफोन 32MP Sony IMX615 लेंस से लैस है। इसका अपर्चर ƒ/2.4 है। इसको EIS का सपोर्ट मिला है। इसके जरिए 1080p वीडियो रिकॉर्ड की जा सकती है। इसमें फोटो, वीडियो, पोट्रेट, नाइट सीन, पैनोरामा, टाइम-लैप्स और मल्टी-सीन वीडियो रिकॉर्डिंग की सुविधा दी गई है।

OnePlus 13 (8)zoom icon
58

OnePlus 13 Connectivity

वनप्लस का यह मोबाइल फोन वाई-फाई, जीपीएस, ब्लूटूथ, सिम कार्ड स्लॉट और यूएसबी टाईप-सी पोर्ट जैसे फीचर के साथ आता है। फोटो और वीडियो जैसा डेटा स्टोर करने के लिए 1TB तक की स्टोरेज मिलती है।

OnePlus 13 (5)zoom icon
68

OnePlus 13 Other Detail

वनप्लस 13 में Alert Slider के साथ जेस्चर का सपोर्ट दिया गया है। यानी कि आप अपने हाथ से डिवाइस को कंट्रोल कर सकते हैं। इसके अलावा, फोन में Proximity और Ambient light जैसे अहम सेंसर भी मिलते हैं। इसकी बैटरी 6000mAh की है।

OnePlus 13 (4)zoom icon
78

OnePlus 13 Price

OnePlus 13 तीन स्टोरेज ऑप्शन में आता है। इस फोन की कीमत 69,997 रुपये है। इस दाम में 12GB+256GB स्टोरेज वेरिएंट मिलता है। इस फोन के 16GB+512GB स्टोरेज और 24GB+1TB स्टोरेज मॉडल की कीमत क्रमश: 76,997 रुपये व 89,997 रुपये तय की गई है।

OnePlus 13zoom icon
88

OnePlus 13 Offers

Axis बैंक के क्रेडिट कार्ड से वनप्लस 13 को खरीदने पर 5000 रुपये का फ्लैट डिस्काउंट मिल रहा है। इस फोन पर 3,377 रुपये की EMI दी जा रही है। साथ ही, हैंडसेट पर 40,000 से ज्यादा का एक्सचेंज ऑफर मिल रहा है।