Written By Ajay Verma
Written By Ajay Verma
Edited By: Ajay Verma| Published By: Ajay Verma| Published: Dec 12, 2025, 01:21 PM (IST)
Vivo T4R 5G स्मार्टफोन की डायमेंशन 16.329cm ×7.672cm ×0.739cm है। इस फोन का वजन 183.5 ग्राम है। इसमें फिंगरप्रिंट सेंसर मिलता है। इसके साथ फेस अनलॉक करने की सुविधा भी दी गई है।
Vivo T4R 5G फोन को 5700mAh की बैटरी के साथ लाया गया है। इसको 44W फास्ट चार्जिंग मिली है। इसके साथ हैंडसेट में Accelerometer, Color Temperature, Ambient Light और Gyroscope जैसे सेंसर दिए गए हैं।
फोटोग्राफी के लिए Vivo T4R 5G फोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप मिलता है। इसमें पहला 50MP का प्राइमरी सेंसर और दूसरा 2MP का बोकेह लेंस दिया गया है। इनका अपर्चर क्रमश: f/1.79 और f/2.4 है।
वीडियो कॉलिंग के लिए Vivo T4R 5G में 32MP का कैमरा दिया गया है। इसका अपर्चर f/2.45 है। बेहतर सेल्फी खींचने के लिए हैंडसेट में नाइट, पोट्रेट, फोटो, वीडियो, माइक्रो मूवी, डुअल व्यू और लाइव फोटो जैसे मोड दिए गए हैं।
Vivo T4R स्मार्टफोन में 8 सीपीयू कोर काउंट वाला MediaTek Dimensity 7400 प्रोसेसर मिलता है। इस चिप की क्लॉक स्पीड 4 × 2.6 GHz + 4 × 2.0 GHz है। इसमें 12 जीबी तक रैम मिलती है। इसकी इंटरनल स्टोरेज 256 जीबी है।
Vivo T4R स्मार्टफोन में वाई-फाई, जीपीएस, ब्लूटूथ, डुअल सिम कार्ड स्लॉट, ओटीजी और यूएसबी टाईप-सी पोर्ट दिया गया है, लेकिन इसमें FM और NFC नहीं मिलता है।
Vivo T4R 5G की कीमत 20,999 रुपये है। इस दाम में 8GB+128GB स्टोरेज मॉडल मिलता है। इस फोन के 8GB+256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 22,999 रुपये है। इसके टॉप-एंड मॉडल 12GB+256GB का प्राइस 24,999 रुपये रखा गया है।
फ्लिपकार्ट से Vivo T4R 5G फोन को 1000 रुपये की बैंक छूट पर खरीदा जा सकता है। इस पर 1,029 रुपये की EMI दी जा रही है। साथ ही, 17 हजार से ज्यादा का एक्सचेंज ऑफर दिया जा रहा है।