Written By Ajay Verma
Written By Ajay Verma
Edited By: Ajay Verma| Published By: Ajay Verma| Published: Feb 13, 2025, 12:33 PM (IST)
आइक्यू के इस स्मार्टफोन में 6.77 इंच का कर्व्ड डिस्प्ले दिया गया है। इसकी स्क्रीन का रेजलूशन 2392x1080 पिक्सल है। इसका रिफ्रेश रेट 120Hz है। इस डिवाइस का वजन 180 ग्राम है और डायमेंशन 16.372cm ×7.500cm ×0.749cm है।
iQOO Z9s 5G स्मार्टफोन में 16MP का कैमरा दिया गया है। इसके जरिए बढ़िया सेल्फी क्लिक करने के साथ वीडियो कॉलिंग की जा सकती है। इसमें Photo, Portrait, Video, Night और Live Photo जैसे फीचर्स मिलते हैं।
कंपनी ने इस मोबाइल फोन में 5500mAh की जंबो बैटरी दी है। इसकी बैटरी को 44W फास्ट चार्जिंग का साथ मिला है। इसमें सुरक्षा के लिए फिंगरप्रिंट सेंसर और फेस अनलॉक की सुविधा मिलती है।
iQOO Z9s 5G फोन f/1.79 अपर्चर वाले 50MP Sony IMX882 लेंस और 2MP बोकेह लेंस के साथ आता है। इसका अपर्चर f/2.4 है। इसके साथ हैंडसेट में फोटो, पोट्रेट, नाइट, पैनोरामा और अल्ट्रा एचडी जैसे कैमरा फीचर्स दिए गए हैं।
iQOO का यह स्मार्टफोन एंड्रॉइड 14 बेस्ड फनटच 14 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है। स्मूथ फंक्शनिंग के लिए स्मार्टफोन में MediaTek Dimensity 7300 प्रोसेसर और 256GB तक स्टोरेज दी गई है। इसमें 12GB रैम भी मिलती है।
iQOO Z9s में बेहतर कनेक्टिविटी के लिए ऑडियो जैक, यूएसबी टाईप-सी पोर्ट, डुअल सिम स्लॉट, वाईफाई और ब्लूटूथ जैसे फीचर्स मिलते हैं। इस डिवाइस में Ambient light, Accelerometer और E-compass जैसे सेंसर दिए गए हैं।
iQOO Z9s अमेजन पर 8GB+128GB, 8GB+256GB और 12GB+256GB स्टोरेज ऑप्शन में उपलब्ध है। इन तीनों की कीमत क्रमश: 19,999 रुपये, 21,999 रुपये और 23,999 रुपये है। इस फोन को Titanium Matte और Onyx Green कलर में घर लाया जा सकता है।
iQOO Z9s 5G स्मार्टफोन पर Federal बैंक की ओर से 2000 रुपये का डिस्काउंट दिया जा रहा है। डिवाइस पर 970 रुपये प्रति माह की नो-कॉस्ट ईएमआई दी जा रही है। इसके अलावा, हैंडसेट पर 17,400 रुपये का एक्सचेंज ऑफर मिल रहा है।