Written By Ajay Verma
Written By Ajay Verma
Edited By: Ajay Verma| Published By: Ajay Verma| Published: Jul 31, 2025, 01:28 PM (IST)
Vivo T4 Ultra में 8 सीपीयू कोर काउंट वाला MediaTek Dimensity 9300+ 5G प्रोसेसर दिया गया है। इसकी क्लॉक स्पीड 1 × 3.4 GHz + 3 × 2.85 GHz + 4 x 2.0 GHz है। इसमें 12GB रैम और 512GB तक स्टोरेज मिलती है।
वीवो का यह स्मार्टफोन 5500mAh की तगड़ी बैटरी से लैस है, जो 90W फास्ट चार्जिंग के साथ आती है। इस डिवाइस में फेस अनलॉक और फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। इसकी डायमेंशन 16.05 × 7.502 × 0.743 है।
Vivo T4 Ultra फोन के रियर पैनल में f/1.88 अपर्चर वाला 50MP का Sony IMX 921 मेन सेंसर और 50MP का Sony IMX882 पेरिस्कोप लेंस दिया गया है। इन दोनों लेंस के साथ 8MP का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस भी मिलता है। इसका अपर्चर f/2.2 है।
कंपनी ने Vivo T4 Ultra में Accelerometer, Ambient Light, E-compass और Gyroscope जैसे सेंसर दिए हैं। इसमें पिन, पैटर्न और पासवर्ड सेट करने की सुविधा मिलती है।
Vivo T4 Ultra के फ्रंट पैनल में 32MP का कैमरा मौजूद है। इसका अपर्चर f/2.45 है। इसके फ्रंट कैमरे को नाइट, पोट्रेट, फोटो, वीडियो, लाइव फोटो और डुअल व्यू फीचर मिला है।
वीवो का यह स्मार्टफोन वाई-फाई, ब्लूटूथ 5.4, यूएसबी 2.0, जीपीएस, ओटीजी, एनएफसी और डुअल सिम कार्ड स्लॉट के साथ आता है। इसका बैक-कवर ग्लास का है। इसका वजन 192 ग्राम है।
Vivo T4 Ultra भारतीय ग्राहकों के लिए तीन स्टोरेज ऑप्शन में अवेलेबल है। इस फोन के 8GB+256GB और 12GB+256GB स्टोरेज मॉडल की कीमत 37,999 रुपये व 39,999 रुपये है। इसका 12GB+512GB स्टोरेज वेरिएंट 41,999 रुपये में मिल रहा है।
ऑफिशियल वेबसाइट से Vivo T4 Ultra को खरीदने पर 3000 रुपये का बैंक डिस्काउंट मिल रहा है। इस डिवाइस पर 3000 रुपये का एक्सचेंज बोनस दिया जा रहा है। साथ ही, EMI भी मिल रही है।