comscore

50MP सेल्फी कैमरा और 6000mAh बैटरी वाले Vivo फोन पर 3300 की छूट, फटाफट लपकें क्रेजी Deal

50MP Selfie Camera 6000mah battery gets 3300 discount price in India Specifications: वीवो का यह फोन बंपर डील के साथ उपलब्ध है।

Edited By: Ajay Verma| Published By: Ajay Verma| Published: Oct 28, 2025, 04:29 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
Vivo V50 5G (28)zoom icon
18

Vivo V50 5G Display

Vivo V50 5G में 6.77 इंच का FHD+ curved AMOLED डिस्प्ले दिया गया है। इसका रिफ्रेश रेट 120 हर्ट्ज, टच सैम्पलिंग रेट 480Hz और पीक ब्राइटनेस 4500 निट्स है। इसको HDR10+ मिला है। इस पर Diamond Shield Glass लगाया गया है।

Vivo V50 5G (25)zoom icon
28

Vivo V50 5G Processor

कंपनी ने इस स्मार्टफोन में स्मूथ वर्किंग के लिए Snapdragon 7 Gen 3 प्रोसेसर दिया गया है। इसके साथ Adreno 720 GPU मिलता है। इसके अलावा, हैंडसेट में 512GB तक की इंटरनल स्टोरेज मिलती है।

Vivo V50 5G (24)zoom icon
38

Vivo V50 5G Camera

Vivo V50 स्मार्टफोन में 50MP का ZEISS Omnivision OV50E लेंस मिलता है। इसका अपर्चर f/1.88 है। इसके साथ 50MP का अल्ट्रा वाइड एंगल सेंसर दिया गया है। इसका अपर्चर f/2.0 है। इसके जरिए 4के वीडियो रिकॉर्ड की जा सकती है।

Vivo V50 5G (21)zoom icon
48

Vivo V50 5G Front Camera

सेल्फी के लिए Vivo V50 5G में 50MP का कैमरा मिलता है। इसका अपर्चर f/2.0 है। इसमें 4के वीडियो रिकॉर्ड करने की सुविधा मिलती है। इसमें पोट्रेट, फोटो, वीडियो, एचडी और स्लो-मोशन जैसे फीचर मिलते हैं।

Vivo V50 5G (27)zoom icon
58

Vivo V50 5G Battery

कंपनी ने Vivo V50 में 6000mAh की बड़ी बैटरी दी है, जो 90 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। इसमें सुरक्षा के लिए फिंगरप्रिंट सेंसर और फेस अनलॉक फीचर मिलता है। इसको IP68 + IP69 की रेटिंग दी गई है।

Vivo V50 5G (20)zoom icon
68

Vivo V50 5G Other Specs

तगड़ी कनेक्टिविटी के लिए Vivo V50 5G में वाई-फाई, जीपीएस, ब्लूटूथ, सिम कार्ड स्लॉट और यूएसबी टाईप-सी पोर्ट दिया गया है। इसकी डायमेंशन 163.29× 76.72× 7.39mm है। इसका वजन 190 ग्राम है।

Vivo V50 5G (22)zoom icon
78

Vivo V50 5G Price

Vivo V50 5G फोन Flipkart पर लिस्ट है। इस डिवाइस के 8GB+128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 32,999 रुपये है। इस डिवाइस का 8GB+256GB स्टोरेज मॉडल 34,999 रुपये में मिल रहा है।

Vivo V50 5G (19)zoom icon
88

Vivo V50 5G Deals

डेबिट और क्रेडिट कार्ड से वीवो वी50 को खरीदने पर 3300 रुपये की छूट दी जा रही है। इस फोन पर 1,616 रुपये प्रति माह की EMI मिल रही है। इसके अलावा, हैंडसेट पर 25,350 रुपये का एक्सचेंज ऑफर दिया जा रहा है।