comscore

50MP फ्रंट कैमरा, 512GB स्टोरेज और 70W फास्ट चार्जिंग वाले Infinix Zero Flip 5G को सस्ते में खरीदने का मौका, Flipkart पर 5000 का Discount

50MP Front camera 512GB storage 70W fast charging Infinix Zero Flip 5G discount on Flipkart Big Bachat Sale price specs: फ्लिपकार्ट बिग बचत सेल में इनफिनिक्स के फ्लिप फोन को सस्ते में खरीदा जा सकता है। यहां देखें ऑफर डिटेल्स।

Edited By: Manisha| Published By: Manisha| Published: Dec 01, 2024, 02:09 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
Infinix Zero Flip 5G (4)zoom icon
18

Infinix Zero Flip 5G Display

Infinix Zero Flip 5G फोन में 6.9 इंच full-HD+ LTPO AMOLED प्राइमरी डिस्प्ले दिया गया है। इस डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट 120Hz का है। वहीं, फोन में 3.64 इंच का कवर डिस्प्ले भी मिलता है। इसका भी रिफ्रेश रेट 120Hz ही है।

Infinix Zero Flip 5G (7)zoom icon
28

Infinix Zero Flip 5G Performance

Infinix Zero Flip 5G फोन MediaTek Dimensity 8200 प्रोसेसर से लैस है। फोन में 5G, 4G LTE का सपोर्ट मौजूद है। फोन के पावर बटन में फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है।

Infinix Zero Flip 5G (8)zoom icon
38

Infinix Zero Flip 5G RAM

Infinix Zero Flip 5G फोन में 8GB LPDDR4X RAM व 512GB UFS 3.1 स्टोरेज मौजूद है। इस फोन की स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया नहीं जा सकता।

Infinix Zero Flip 5G (1)zoom icon
48

Infinix Zero Flip 5G Camera

Infinix Zero Flip 5G फोन में फोटोग्राफी के लिए डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इस सेटअप में 50MP का प्राइमरी कैमरा दिया गया है, जिसके साथ OIS सपोर्ट मौजूद है। इसके अलावा, फोन में 50MP का ही अल्ट्रा-वाइड सेंसर मौजूद है।

Infinix Zero Flip 5G (5)zoom icon
58

Infinix Zero Flip 5G Selfie Camera

Infinix Zero Flip 5G फोन में सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए 50MP का ही फ्रंट कैमरा दिया गया है। यह कैमरा 4K/60fps पर वीडियो रिकॉर्ड करने में सक्षम है।

Infinix Zero Flip 5G (6)zoom icon
68

Infinix Zero Flip 5G Battery

Infinix Zero Flip 5G फोन की बैटरी 4720mAh की है, जिसके साथ आपको 70W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है।

Infinix Zero Flip 5G (3)zoom icon
78

Infinix Zero Flip 5G Price

Infinix Zero Flip 5G के 8GB RAM और 512GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 79,999 रुपये Flipkart पर लिस्ट है, लेकिन इसे अभी 30,000 रुपये के डिस्काउंट के साथ 49,999 रुपये में खरीदा जा सकता है।

Infinix Zero Flip 5G (2)zoom icon
88

Infinix Zero Flip 5G Discount

Infinix Zero Flip 5G पर बैंक कार्ड ऑफर भी मिल रहा है। Flipkart Big Bachat Sale के दौरान फोन पर बैंक कार्ड के जरिए अलग से 5000 रुपये का ऑफ भी मिल रहा है। ऐसे में इस फ्लिप फोन को आप 44,999 रुपये में खरीद सकेंगे।