comscore

50MP कैमरा और 67W फास्ट चार्जिंग के साथ आया Realme Narzo 70 Pro 5G, हाथ के इशारों से चलेगा फोन

50MP Camera 67W Supervooc Fast Charging Featured Realme Narzo 70 Pro 5G launched in India Check Price Specs: स्मार्टफोन मेकर कंपनी रियलमी ने भारत में रियलमी नार्जो 70 प्रो 5जी को लॉन्च कर दिया है। इसमें एयर जेस्चर से लेकर दमदार बैटरी तक मिलती है।

Edited By: Ajay Verma| Published By: Ajay Verma| Published: Mar 19, 2024, 01:29 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
Realme Narzo 70 Pro 5G (6)zoom icon
18

Realme Narzo 70 Pro 5G Display

रियलमी नार्जे 70 5जी में 6.7 इंच का Full HD+ AMOLED डिस्प्ले है। इसका रिफ्रेश रेट 120Hz और पीक ब्राइटनेस 2000 निट्स है।

Realme Narzo 70 Pro 5G (2)zoom icon
28

Realme Narzo 70 Pro 5G Processor

रियलमी के नए मोबाइल फोन में MediaTek Dimensity 7050 चिपसेट और वर्चुअल रैम का सपोर्ट मिलता है।

Realme Narzo 70 Pro 5G (3)zoom icon
38

Realme Narzo 70 Pro 5G Camera

Realme Narzo 70 Pro 5G में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है। इसमें 50MP का मेन, 8MP का अल्ट्रा वाइड और 2MP का मैक्रो लेंस है।

Realme Narzo 70 Pro 5G (7)zoom icon
48

Realme Narzo 70 Pro 5G Selfie Camera

वीडियो कॉलिंग और सेल्फी के लिए नार्जो 70 प्रो में 16MP का कैमरा मिलता है।

Realme Narzo 70 Pro 5G (8)zoom icon
58

Realme Narzo 70 Pro 5G Battery

Realme Narzo 70 Pro 5G फोन 67W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करने वाली 5000mAh की बैटरी के साथ आता है।

Realme Narzo 70 Pro 5G (5)zoom icon
68

Realme Narzo 70 Pro 5G Other Features

स्मार्टफोन में एयर जेस्चर सहित डुअल सिम, वाई-फाई, जीपीएस, ब्लूटूथ, ऑडियो जैक और यूएसबी टाईप-सी पोर्ट जैसे फीचर्स मिलते हैं।

Realme Narzo 70 Pro 5G (1)zoom icon
78

Realme Narzo 70 Pro 5G Price

Realme Narzo 70 Pro 5G के 8GB+128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 18,999 रुपये रखी गई है। इसके 8GB+256GB स्टोरेज मॉडल को 19,999 रुपये में खरीदा जा सकता है।

Realme Narzo 70 Pro 5G (4)zoom icon
88

Realme Narzo 70 Pro 5G Offers

Realme Narzo 70 Pro 5G की अर्ली सेल आज शाम 6 बजे से शुरू होगी, जबकि मेन सेल 22 मार्च से लाइव होगी। इस पर नो-कॉस्ट EMI के साथ 2 हजार का डिस्काउंट मिलेगा।