Written By Ajay Verma
Written By Ajay Verma
Edited By: Ajay Verma| Published By: Ajay Verma| Published: Oct 23, 2025, 05:04 PM (IST)
Vivo के इस स्मार्टफोन में Android 15 पर काम करने वाला Funtouch OS 15 ऑपरेटिंग सिस्टम मिलता है। इस डिवाइस में Snapdragon 4 Gen 2 प्रोसेसर, 6 जीबी तक रैम और 128GB की स्टोरेज दी गई है। इसका वजन 209 ग्राम है।
Vivo का यह स्मार्टफोन 6500mAh की बैटरी से लैस है। इसको 44W फास्ट चार्जिंग का साथ मिला है। इस डिवाइस का बैक-पैनल Composite Plastic शीट का बना है। इसकी डायमेंशन 16.614 × 7.701 × 0.839 cm है।
Vivo Y31 फोन के फ्रंट में 8MP का कैमरा है। इसका अपर्चर f/2.0 है। शानदार फोटो क्लिक करने के लिए फोन में फोटो, नाइट, पोट्रेट, वीडियो, लाइव फोटो, स्लो-मोशन, टाइम-लैप्स और प्रो जैसे कैमरा फीचर्स दिए गए हैं।
वीवो ने इस स्मार्टफोन में 6.68 इंच का LCD डिस्प्ले दिया है, जिसका रेजलूशन 1608 × 720 पिक्सल और रिफ्रेश रेट 120Hz है। इसका कलर गेमट 83 प्रतिशत और ब्राइटनेस 1000 निट्स है। हालांकि, इस पर प्रोटेक्शन ग्लास नहीं लगा है।
Vivo Y31 में डुअल रियर कैमरा सेटअप है, जिसमें 50MP का प्राइमरी सेंसर और 0.08MP का सेकेंडरी लेंस मौजूद है। इनका अपर्चर क्रमश: f/1.8 और f/3.0 है। इस कैमरे के जरिए आप 4के वीडियो रिकॉर्ड कर सकते हैं।
Vivo Y31 5G, वाई-फाई, जीपीएस, ब्लूटूथ, डुअल सिम कार्ड स्लॉट, माइक्रो-एसडी कार्ड और यूएसबी टाईप-सी पोर्ट दिया गया है। इस हैंडसेट में डेटा सिक्योर रखने के लिए फिंगरप्रिंट सेंसर और फेस अनलॉक फंक्शन मिलता है।
वीवो का यह स्मार्टफोन विजय सेल्स में अवेलेबल है। इस डिवाइस के 4GB+128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 14,999 रुपये है। इसका 6GB+128GB स्टोरेज मॉडल 16,499 रुपये में मिल रहा है। इसे रोज रेड और डायमंड ग्रीन कलर में खरीदा जा सकता है।
SBI बैंक के क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करने पर 1000 रुपये का डिस्काउंट पर मिल रहा है। इस स्मार्टफोन पर 661 रुपये प्रति माह की EMI दी जा रही है। इस पर एक्सचेंज ऑफर भी अवेलेबल है।