Written By Ajay Verma
Written By Ajay Verma
Edited By: Ajay Verma| Published By: Ajay Verma| Published: Jan 27, 2025, 08:52 AM (IST)
Samsung Galaxy F15 में MediaTek Dimensity 6100+ ऑक्टा कोर प्रोसेसर दिया गया है। इसमें 6GB रैम और 128GB की इंटरनल स्टोरेज मिलती है। इसको एसडी कार्ड की मदद से 1TB तक बढ़ाया जा सकता है।
सैमसंग का यह स्मार्टफोन 6.5 इंच के डिस्प्ले के साथ आता है। यह सुपर एमोलेड स्क्रीन है। इसका रिफ्रेश रेट 90Hz और रेजलूशन 1080 x 2340 पिक्सल है। इसकी कलर डेप्थ 16M है। इसमें फिंगरप्रिंट सेंसर मिलता है।
Samsung के इस स्मार्टफोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें मेन लेंस 50MP का है। इसके साथ 5MP और 2MP का लेंस मिलता है। इसके अतिरिक्त फ्लैश लाइट, 10x डिजिटल जूम और FHD में वीडियो रिकॉर्ड करने की सुविधा दी गई है।
वीडियो कॉलिंग करने और सेल्फी क्लिक करने के लिए सैमसंग के इस शानदार स्मार्टफोन में 13MP का कैमरा मिलता है। इसके अलावा, हैंडसेट में प्रो, पोट्रेट और नाइट मोड जैसे कैमरा फीचर्स दिए गए हैं। इनकी मदद से आप शानदार फोटो क्लिक कर सकते हैं।
इस 5जी स्मार्टफोन में 6000mAh की बैटरी मिलती है। कंपनी का कहना है कि इसकी बैटरी फुल चार्ज में 128 घंटे का म्यूजिक प्लेबैक टाइम, 25 घंटे का वीडियो प्लेबैक और 53 घंटे का वॉइस कॉल टाइम देती है।
सैमसंग के इस स्मार्टफोन में कनेक्टिविटी के लिए डुअल सिम स्लॉट, वाईफाई, जीपीएस, ब्लूटूथ और यूएसबी टाईप-सी पोर्ट दिया गया है। इस फोन में वॉइस फोकस फीचर मिलता है, जिससे बिना डिस्टरबेंस के कॉल पर घंटो बात कर सकते हैं।
Samsung Galaxy F15 स्मार्टफोन दो स्टोरेज ऑप्शन में मिलता है। फ्लिपकार्ट पर इस मोबाइल फोन के 4GB+128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 12,499 रुपये है। इसका 6GB+128GB स्टोरेज मॉडल 13,499 रुपये में मिल रहा है।
Samsung Galaxy F15 पर 5 प्रतिशत का कैशबैक है। मोबाइल फोन पर 612 रुपये की स्टैंडर्ड व किफायती ईएमआई मिल रही है। इतना ही नहीं हैंडसेट पर 11,950 रुपये का एक्सचेंज ऑफर भी दिया जा रहा है।