comscore

50MP कैमरा और 6000mAh बैटरी वाले Samsung फोन को 612 रुपये देकर बनाएं अपना, मिल रही धुंआधार Deal

50MP camera 6000 mah battery Samsung Galaxy F15 5G price in india specification offers on flipkart: Samsung Galaxy F15 5G सस्ता स्मार्टफोन है। अब डिवाइस को और सस्ते में खरीदा जा सकता है।

Edited By: Ajay Verma| Published By: Ajay Verma| Published: Jan 27, 2025, 08:52 AM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
Samsung Galaxy F15 5G (6)zoom icon
18

Samsung Galaxy F15 5G Processor

Samsung Galaxy F15 में MediaTek Dimensity 6100+ ऑक्टा कोर प्रोसेसर दिया गया है। इसमें 6GB रैम और 128GB की इंटरनल स्टोरेज मिलती है। इसको एसडी कार्ड की मदद से 1TB तक बढ़ाया जा सकता है।

Samsung Galaxy F15 5G (2)zoom icon
28

Samsung Galaxy F15 5G Screen

सैमसंग का यह स्मार्टफोन 6.5 इंच के डिस्प्ले के साथ आता है। यह सुपर एमोलेड स्क्रीन है। इसका रिफ्रेश रेट 90Hz और रेजलूशन 1080 x 2340 पिक्सल है। इसकी कलर डेप्थ 16M है। इसमें फिंगरप्रिंट सेंसर मिलता है।

Samsung Galaxy F15 5G (3)zoom icon
38

Samsung Galaxy F15 5G Camera

Samsung के इस स्मार्टफोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें मेन लेंस 50MP का है। इसके साथ 5MP और 2MP का लेंस मिलता है। इसके अतिरिक्त फ्लैश लाइट, 10x डिजिटल जूम और FHD में वीडियो रिकॉर्ड करने की सुविधा दी गई है।

Samsung Galaxy F15 5G (1)zoom icon
48

Samsung Galaxy F15 5G Front Camera

वीडियो कॉलिंग करने और सेल्फी क्लिक करने के लिए सैमसंग के इस शानदार स्मार्टफोन में 13MP का कैमरा मिलता है। इसके अलावा, हैंडसेट में प्रो, पोट्रेट और नाइट मोड जैसे कैमरा फीचर्स दिए गए हैं। इनकी मदद से आप शानदार फोटो क्लिक कर सकते हैं।

Samsung Galaxy F15 5G (4)zoom icon
58

Samsung Galaxy F15 5G Battery

इस 5जी स्मार्टफोन में 6000mAh की बैटरी मिलती है। कंपनी का कहना है कि इसकी बैटरी फुल चार्ज में 128 घंटे का म्यूजिक प्लेबैक टाइम, 25 घंटे का वीडियो प्लेबैक और 53 घंटे का वॉइस कॉल टाइम देती है।

Samsung Galaxy F15 5G (7)zoom icon
68

Samsung Galaxy F15 5G Connectivity Features

सैमसंग के इस स्मार्टफोन में कनेक्टिविटी के लिए डुअल सिम स्लॉट, वाईफाई, जीपीएस, ब्लूटूथ और यूएसबी टाईप-सी पोर्ट दिया गया है। इस फोन में वॉइस फोकस फीचर मिलता है, जिससे बिना डिस्टरबेंस के कॉल पर घंटो बात कर सकते हैं।

Samsung Galaxy F15 5G (5)zoom icon
78

Samsung Galaxy F15 5G Price in India

Samsung Galaxy F15 स्मार्टफोन दो स्टोरेज ऑप्शन में मिलता है। फ्लिपकार्ट पर इस मोबाइल फोन के 4GB+128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 12,499 रुपये है। इसका 6GB+128GB स्टोरेज मॉडल 13,499 रुपये में मिल रहा है।

Samsung Galaxy F15 5Gzoom icon
88

Samsung Galaxy F15 5G Offers

Samsung Galaxy F15 पर 5 प्रतिशत का कैशबैक है। मोबाइल फोन पर 612 रुपये की स्टैंडर्ड व किफायती ईएमआई मिल रही है। इतना ही नहीं हैंडसेट पर 11,950 रुपये का एक्सचेंज ऑफर भी दिया जा रहा है।