comscore

50MP कैमरा और 5000mAh बैटरी वाले Vivo Y-सीरीज के फोन पर फाडू छूट, दोबारा नहीं मिलेगी ऐसी Deal

50MP Camera 5000mAh Battery Featured Vivo Y300 Y28s on Amazon offer price in india specs: Amazon पर Vivo Y-सीरीज के दो स्मार्टफोन वीवो वाय 300 और वाय 28एस उपलब्ध हैं। इन दोनों फोन पर जबरदस्त डिस्काउंट डील दी जा रही हैं।

Edited By: Ajay Verma| Published By: Ajay Verma| Published: Dec 18, 2024, 04:14 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
Vivo Y28s (1)zoom icon
18

Vivo Y300 5G and Vivo Y28s Chip

स्मूथ फंक्शनिंग के लिए Vivo Y300 में Snapdragon 4 Gen 2 प्रोसेसर दिया गया है, जबकि Vivo Y28s में MediaTek Dimensity 6300 चिपसेट मिलती है। दोनों स्मार्टफोन Android 14 बेस्ड ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करते हैं।

Vivo Y300 5G (11)zoom icon
28

Vivo Y300 5G and Vivo Y28s Display

वीवो वाय 300 5जी में 6.67 इंच का FHD+ AMOLED डिस्प्ले दिया गया है। इसका रिफ्रेश रेट 120Hz और स्क्रीन टू बॉडी रेश्यो 90 प्रतिशत से ज्यादा है। वहीं, वीवो वाय 28एस में 6.56 इंच की LCD स्क्रीन मिलती है, जिसका रिफ्रेश रेट 90Hz है। पीक ब्राइटनेस 840 निट्स है।

Vivo Y28s (2)zoom icon
38

Vivo Y300 5G and Vivo Y28s Camera

Vivo Y300 फोन 50MP प्राइमरी सेंसर और 2MP बोकेह लेंस के साथ आता है। इसमें Aura Light लगी है। वीवो वाय 28एस में डुअल रियर कैमरा सेटअप मिलता है, जिसमें 50MP का मेन और 0.08MP का सेकेंडरी लेंस मौजूद है।

Vivo Y300 5G (9)zoom icon
48

Vivo Y300 5G and Vivo Y28s Battery

Vivo ने Y-सीरीज के वाय 300 5जी में 5000mAh की बैटरी दी है, जो 80W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। इस लाइनअप के Y28s में भी 15W फास्ट चार्जिंग वाली 5000mAh की बैटरी मिलती है। इनमें फिंगरप्रिंट सेंसर और फेस अनलॉक फीचर मिलता है।

Vivo Y300 5G (10)zoom icon
58

Vivo Y300 5G and Vivo Y28s Selfie Camera

Vivo Y300 5G में 32MP का फ्रंट कैमरा मिलता है। वीवो वाय 28 एस में 8MP का कैमरा दिया गया है। इन हैंडसेट के कैमरे से शानदार सेल्फी क्लिक करने के साथ वीडियो कॉलिंग की जा सकती हैं। इन दोनों हैंडसेट में पोट्रेट, लाइव और स्लो-मोशन जैसे फीचर्स मिलते हैं।

Vivo Y28s (3)zoom icon
68

Vivo Y300 5G and Vivo Y28s Other Specs

Vivo Y300 5G और Vivo Y28s में कनेक्टिविटी के लिए वाई-फाई, जीपीएस, ब्लूटूथ, ऑडियो पोर्ट और यूएसबी टाईप-सी पोर्ट जैसे कनेक्टिविटी फीचर्स दिए गए हैं। इन दोनों फेस अनलॉक की सुविधा मिलती है। इनमें दमदार स्पीकर्स दिए गए हैं।

Vivo Y300 5G (8)zoom icon
78

Vivo Y300 5G and Vivo Y28s Price

अमेजन पर Vivo Y300 5G का 8GB+128GB स्टोरेज मॉडल 21,999 रुपये में मिल रहा है। वहीं, vivo Y28s के 6GB+128GB स्टोरेज वेरिएंट को 14,499 रुपये में खरीदा जा सकता है। दोनों डिवाइस शानदार कलर ऑप्शन में ग्राहकों के लिए उपलब्ध है।

Vivo Y28szoom icon
88

Vivo Y300 5G and Vivo Y28s Deals

Vivo Y300 पर SBI की ओर से 2000 रुपये का डिस्काउंट दिया जा रहा है। इस हैंडसेट पर 1,067 रुपये की ईएमआई मिल रही है। हैंडसेट पर 20,899 रुपये का एक्सचेंज ऑफर भी है। Vivo Y28s पर 1000 रुपये की बैंक छूट के साथ-साथ 703 रुपये की ईएमआई और 13 हजार का डिस्काउंट ऑफर किया जा रहा है।