comscore

Smartphone under 10000: 50MP कैमरा, 5000mAh बैटरी और 8GB तक RAM वाले फोन

50MP Camera 5000mAh Battery 8GB RAM Smartphone under 10000 to buy in August 2024 on Amazon check price in india specs features: यहां 10000 से कम वाले अच्छे स्मार्टफोन बताए गए हैं।

Edited By: Mona Dixit| Published By: Mona Dixit| Published: Aug 27, 2024, 04:14 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
Redmi 13czoom icon
18

Redmi 13C

ऱेडमी के इस फोन में 50MP AI ट्रिपल रियर कैमरा दिया गया है। फोन MediaTek Helio G85 प्रोसेसर औक 90Hz रिफ्रेश रेट वाले डिस्प्ले के साथ आता है। इसमें 8GB तक RAM और 256GB तक स्टोरेज दिया गया है। फोन के 6GB RAM वाले वेरिएंट की कीमत 8,499 रुपये है।

Poco M6 6Gzoom icon
28

POCO M6 5G

पोको के इस फोन में MediaTek Dimensity 6100+ 5G प्रोसेसर और 18W चार्जिंग सपोर्ट वाली 5000mAh की बैटरी दी गई है। फोन 50MP AI डुअल रियर कैमरा और साइड फिंगरप्रिंट सेंसर मिलता है। इस फोन के 6GB RAM वाले वेरिएंट की कीमत 9999 रुपये है।

Lava O2 (1)zoom icon
38

Lava O2

लावा के इस स्मार्टफोन में 18W फास्ट चार्जिंग वाली बैटरी और 6.5 इंच का डिस्प्ले दिया गया है। हैंडसेट 50MP AI डुअल रियर कैमरा सेटअप से लैस है। इसके अलावा इसमें Unisoc T616 प्रोसेसर दिया गया है। अमेजन पर फोन 7,999 रुपये का मिल रहा है।

realme NARZO N61zoom icon
48

Realme NARZO N61

स्मार्टफोन में 6GB तक RAM और 128GB तक स्टोरेज दिया गया है। इसमें 6.75 इंच का डिस्प्ले मिलता है। फोन Android 14 पर रन करता है। फोन दो कलर ऑप्शन में आता है। इसके 6GB RAM वाले वेरिएंट की कीमत 8,499 रुपये है।

iTel A70 (11)zoom icon
58

Itel A70

itel A70 स्मार्टफोन 13MP डुअल रियर कैमरा और 12GB तक RAM के साथ आता है। इस फोन में 5000mAh की बैटरी दी गई है। फोन साइ़ड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ आता है।इसमें 4GB RAM के साथ 256GB स्टोरेज मिलता है। फोन का टॉप वेरिएंट 7,299 रुपये का आता है।

realme NARZO N63zoom icon
68

Realme NARZO N63

फोन में 5000mAh की बैटरी मिलती है। इसमें 50MP AI कैमरा दिया गया है। हैंडसेट 45W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है। फोन 7.74mm अल्ट्रा स्लिम है। इसमें 4GB RAM के साथ 128GB तक इंटरनल स्टोरेज दिया गया है। फोन की कीमत अमेजन पर 8,498 रुपये है।

_TECNO Spark 20Czoom icon
78

TECNO Spark 20C

फोन 50MP मेन कैमरे से लैस है। इसमें 90Hz रिफ्रेश रेट वाला डिस्प्ले दिया गया है। फोन में 18W चार्जिंग का सपोर्ट मिलता है। यह Helio G36 प्रोसेसर से लैस है। फोन में 8GB RAM के साथ 128GB स्टोरेज मिलता है। इसकी कीमत 7,999 रुपये है।

Smartphone (13)zoom icon
88

Smartphone under 10000

10 हजार रुपये से कम में आप कई अच्छे फोन्स खरीद सकते हैं। इसमें रियलमी, लावा और रेडमी आदि कई कंपनियों को हैंडसेट शामिल हैं।