Written By Ajay Verma
Written By Ajay Verma
Edited By: Ajay Verma| Published By: Ajay Verma| Published: Apr 03, 2025, 01:09 PM (IST)
सैमसंग का कहना है कि Galaxy S25 5G की बैटरी की कैपेसिटी 4000mAh है। इसकी बैटरी फुल चार्ज में 29 घंटे का वीडियो प्लेबैक टाइम देती है।
सैमसंग गैलेक्सी एस 25 में 6.2 इंच का FHD+ डिस्प्ले मिलता है। इसका रेजलूशन 2340 x 1080 पिक्सल और रिफ्रेश रेट 120Hz है। इसमें फेस अनलॉक और फिंगरप्रिंट सेंसर मिलता है। इनका इस्तेमाल करने से डेटा सुरक्षित रहेगा।
कंपनी ने Samsung Galaxy S25 5G फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया है। इसमें पहला 50MP, दूसरा 10MP और तीसरा 12MP का लेंस मौजूद है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए मोबाइल फोन में 12MP का कैमरा मिलता है।
Samsung Galaxy S25 में वाईफाई, जीपीएस, ब्लूटूथ, हेडफोन जैक, एनएफसी, डुअल सिम कार्ड स्लॉट और यूएसबी टाईप-सी पोर्ट दिया गया है।
सैमसंग गैलेक्सी एस 25 में एक्सेलेरोमीटर, बैरोमीटर गाइरो, जियोमैग्नेटिक, हॉल और लाइट सेंसर दिया गया है। इसमें ईयर जैक और NFC का सपोर्ट मिलता है।
गैलेक्सी एस 25 का डायमेंशन 146.9 x 70.5 x 7.2 है। इस फोन की वजन 162 ग्राम है। इसमें सैमसंग DeX, स्मार्ट थिंग, ब्लूटूथ हेयरिंग ऐड और ऑफिशियल डिवाइस जैसे गैलेक्सी रिंग, बड्स3 प्रो, बड्स2 प्रो और वॉच अल्ट्रा का सपोर्ट मिलता है।
Samsung Galaxy S25 का 12GB+256GB स्टोरेज मॉडल 80,999 रुपये के प्राइस टैग के साथ लिस्ट है। फोन का 12GB+512GB स्टोरेज वेरिएंट 92,999 रुपये में मिल रहा है। यह कई कलर ऑप्शन में उपलब्ध है।
HDFC बैंक अपने क्रेडिट कार्ड यूजर्स को गैलेक्सी एस 25 खरीदने पर 7000 रुपये का डिस्काउंट दे रहा है। इसके साथ ही फ्लैगशिप स्मार्टफोन पर 3,966 रुपये प्रति माह की ईएमआई मिल रही है। फोन पर 68,200 रुपये का एक्सचेंज ऑफर भी है।