Written By Ajay Verma
Written By Ajay Verma
Edited By: Ajay Verma| Published By: Ajay Verma| Published: May 02, 2025, 04:42 PM (IST)
Samsung Galaxy A55 5G में पावर प्रदान करने के लिए 5000mAh की तगड़ी बैटरी दी गई है। इसकी बैटरी को 25 वॉट फास्ट चार्जिंग का साथ मिला है। इसको यूएसबी टाईप-सी पोर्ट के माध्यम से चार्ज किया जा सकता है।
Samsung Galaxy A55 5G फोन में 6.6 इंच का Full HD+ Super AMOLED डिस्प्ले मिलता है। इस फोन का रेजलूशन 2340 x 1080 पिक्सल, रिफ्रेश रेट 120 हर्ट्ज और आस्पेक्ट रेशियो 19.5:9 है। इसकी स्क्रीन पर सुरक्षा के लिए Corning Gorilla Glass Victus+ लगाया गया है।
Samsung के गैलेक्सी ए55 5जी स्मार्टफोन के रियर में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इस सेटअप में 50MP का मेन कैमरा मिलता है। इसका अपर्चर F1.8 है। इसके साथ 12MP का अल्ट्रा वाइड एंगल सेंसर और 5MP का मेक्रो सेंसर भी दिया गया है। बैक में फ्लैश लाइट भी है।
गैलेक्सी ए55 में डुअल सिम स्लॉट, वाईफाई, जीपीएस, ब्लूटूथ, Galileo और यूएसबी टाईप-सी पोर्ट दिया गया है। इसमें फोन में Accelerometer, Geomagnetic और Light जैसे सेंसर मिलते हैं।
कंपनी ने इस स्मार्टफोन के फ्रंट में 32 मेगापिक्सल का कैमरा दिया है, जिसका अपर्चर F2.2 है। इसके जरिए बढ़िया सेल्फी क्लिक की जा सकती है। इसमें 4के वीडियो शूट करने की सुविधा दी गई है।
सैमसंग के इस स्मार्टफोन में Exynos 1480 चिपसेट मिलती है। इस फोन में 12 जीबी तक रैम और 256 जीबी इंटरनल स्टोरेज मिलती है। वहीं, यह फोन एंड्रॉइड 14 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है।
सैमसंग गैलेक्सी ए55 के 8GB+128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 26,999 रुपये है। इस हैंडसेट का 8GB+256GB स्टोरेज मॉडल 28,999 रुपये में मिल रहा है। इसके टॉप मॉडल यानी 12GB+512GB स्टोरेज वेरिएंट का प्राइस 31,999 रुपये तय की किया गया है।
Samsung Galaxy A55 फोन 37 प्रतिशत डिस्काउंट के साथ उपलब्ध है। हैंडसेट पर 1000 रुपये का अतिरिक्त डिस्काउंट कूपन दिया जा रहा है। इसके अलावा, मोबाइल फोन पर 1,309 रुपये की ईएमआई मिल रही है।