Written By Ajay Verma
Written By Ajay Verma
Edited By: Ajay Verma| Published By: Ajay Verma| Published: Jan 16, 2023, 01:57 PM (IST)
आईक्यू के इस स्मार्टफोन में HD+ E5 AMOLED डिस्प्ले है, जिसका साइज 6.78 इंच है। इसकी स्क्रीन को 2400×1080 पिक्सल रेजलूशन, 360Hz टच सैंपलिंग रेट और 120Hz रिफ्रेश रेट का सपोर्ट मिला है।
सीमलेस फंक्शनिंग और बेहतर परफॉर्मेंस के लिए आईक्यू 9टी में Snapdragon 8+ Gen 1 प्रोसेसर दिया गया है। इसके अतिरिक्त हैंडसेट में 8GB RAM और 128GB की इंटरनल स्टोरेज मिलती है। वहीं, यह डिवाइस लेटेस्ट ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है।
कंपनी ने iQOO 9T 5G स्मार्टफोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया है, जिसमें मेन सेंसर 50MP का है। इसके साथ 13MP का अल्ट्रा वाइड एंगल और 12MP का पोट्रेट लेंस मिलता है। सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए हैंडसेट में 16MP का कैमरा दिया गया है।
स्मार्टफोन में कनेक्टिविटी के लिए वाई-फाई, ब्लूटूथ और यूएसबी टाईप-सी पोर्ट आदि दिया गया है। इसके अलावा डिवाइस में 4700mAh की बड़ी बैटरी मिलती है, जो 120W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है।
iQOO 9T 5G स्मार्टफोन का 8GB RAM वेरिएंट अमेजन पर 49,999 रुपये में उपलब्ध है। अगर आप SBI बैंक के क्रेडिट कार्ड से फोन खरीदते हैं, तो आपको 5,500 रुपये का इंस्टेंट डिस्काउंट मिलेगा। इसके अलावा ईएमआई विकल्प चुनने पर 4,500 रुपये की छूट दी जा रही है। इतना ही नहीं फोन पर 18,050 रुपये का एक्सचेंज ऑफर भी दिया जा रहा है।