comscore

iQOO 9T 5G पर तगड़ा Discount, 50MP कैमरा और 120W फास्ट चार्जिंग के साथ आता है स्मार्टफोन

अमेजन पर Great Republic Days सेल चल रही है। इसमें 120W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करने वाले धांसू स्मार्टफोन iQOO 9T 5G को सस्ते में खरीदा जा सकता है। डिवाइस की कीमत, फीचर और मिलने वाली डील व ऑफर जानने के लिए नीचे पढ़ें।

Edited By: Ajay Verma| Published By: Ajay Verma| Published: Jan 16, 2023, 01:57 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
display (1)zoom icon
15

IQOO 9T 5G का डिस्प्ले

आईक्यू के इस स्मार्टफोन में HD+ E5 AMOLED डिस्प्ले है, जिसका साइज 6.78 इंच है। इसकी स्क्रीन को 2400×1080 पिक्सल रेजलूशन, 360Hz टच सैंपलिंग रेट और 120Hz रिफ्रेश रेट का सपोर्ट मिला है।

processor (1)zoom icon
25

IQOO 9T 5G का प्रोसेसर

सीमलेस फंक्शनिंग और बेहतर परफॉर्मेंस के लिए आईक्यू 9टी में Snapdragon 8+ Gen 1 प्रोसेसर दिया गया है। इसके अतिरिक्त हैंडसेट में 8GB RAM और 128GB की इंटरनल स्टोरेज मिलती है। वहीं, यह डिवाइस लेटेस्ट ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है।

camera (1)zoom icon
35

IQOO 9T 5G का कैमरा

कंपनी ने iQOO 9T 5G स्मार्टफोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया है, जिसमें मेन सेंसर 50MP का है। इसके साथ 13MP का अल्ट्रा वाइड एंगल और 12MP का पोट्रेट लेंस मिलता है। सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए हैंडसेट में 16MP का कैमरा दिया गया है।

battery (1)zoom icon
45

IQOO 9T 5G की बैटरी और कनेक्टिविटी

स्मार्टफोन में कनेक्टिविटी के लिए वाई-फाई, ब्लूटूथ और यूएसबी टाईप-सी पोर्ट आदि दिया गया है। इसके अलावा डिवाइस में 4700mAh की बड़ी बैटरी मिलती है, जो 120W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है।

price (1)zoom icon
55

IQOO 9T 5G की कीमत और ऑफर

iQOO 9T 5G स्मार्टफोन का 8GB RAM वेरिएंट अमेजन पर 49,999 रुपये में उपलब्ध है। अगर आप SBI बैंक के क्रेडिट कार्ड से फोन खरीदते हैं, तो आपको 5,500 रुपये का इंस्टेंट डिस्काउंट मिलेगा। इसके अलावा ईएमआई विकल्प चुनने पर 4,500 रुपये की छूट दी जा रही है। इतना ही नहीं फोन पर 18,050 रुपये का एक्सचेंज ऑफर भी दिया जा रहा है।