Published By: Mona Dixit| Published: May 22, 2023, 09:02 AM (IST)
पिछले हफ्ते की शुरुआत में लॉन्च हुए इस फोन में 8GB RAM के साथ 256GB स्टोरेज दिया गया है। फोन 6.72 इंच का फुल HD+ डिस्प्ले, Qualcomm Snapdragon 695 प्रोसेसर और 64MP ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। फोन में 5000mAh की बैटरी मिलती है। इसकी कीमत 24,999 रुपये है।
रियलमी ने एक सस्ता स्मार्टफोन भारत में लॉन्च किया है। इसमें 6.74 इंच का FHD+ LCD डिस्प्ले दिया गया है। इसमें 6GB तक RAM और 128GB स्टोरेज मिलता है। फोन 5000mAh बैटरी और Unisoc T612 4G प्रोसेसर से लैस है। इसकी कीमत 8,999 रुपये से शुरू है।
रेडमी ने भी सस्ता स्मार्टफोन Redmi A2 लॉन्च किया है। इसमें 4GB RAM के साथ 64GB तक स्टोरेज मिलता है। फोन 6.52 इंच के डिस्प्ले, 8MP कैमरे और 5000mAh बैटरी जैसे फीचर्स से लैस है। इसकी कीमत 5,999 रुपये से शुरू है।
सीरीज के दूसरे फोन में 4GB RAM के साथ 64GB स्टोरेज दिया गया है। इसकी कीमत 8,499 रुपये है। इसमें भी 5MP सेल्फी कैमरा, 5000mAh बैटरी 6.5 इंच का डिस्प्ले दिया गया है।
नोकिया ने भी पिछले हफ्ते भारत में फोन लॉन्च किए हैं। हालांकि, ये स्मार्टफोन नहीं बल्कि दो फीचर फोन हैं। Nokia 105 (2023) की कीमत 1,299 रुपये और Nokia 106 4G की कीमत 2,199 रुपये है। नोकिया 105 (2023) फोन में 1.8 इंच का डिस्प्ले, 1000mAh की बैटरी मिलती है। वहीं, दूसरा फोन 1,450mAh बैटरी जैसे फीचर्स से लैस है।