Written By Mona Dixit
Written By Mona Dixit
Edited By: Mona Dixit| Published By: Mona Dixit| Published: Oct 25, 2024, 03:07 PM (IST)
वीवो के इस स्मार्टफोन में 6.58 इंच का Full HD+ LCD डिस्प्ले दिया गया है। इसका पिक्सल रेजलूशन 2408 x 1080 और रिफ्रेश रेट 120Hz है।
इस फोन के तीन वेरिएंट आते हैं। फोन के बेस वेरिएंट में 4GB RAM के साथ 128GB इंटरनल स्टोरेज मिलता है। फोन का दूसरा वेरिएंट 6GB RAM और 128GB के साथ आता है। इसके टॉप वेरिएंट में 8GB RAM और 128GB इंटरनल स्टोरेज मिलता है।
Vivo के इस फोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। फोन के बैक साइड में 50MP का मेन कैमरा और 2MP का दूसरा सेंसर दिया गया है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन के फ्रंट में 8MP का कैमरा मिलता है।
वीवो का यह स्मार्टफोन Mediatek Dimensity 6020 प्रोसेसर के साथ आता है। यह फोन Android 13 पर बेस्ड Funtouch OS 13 ऑपरेटिंग सिस्टम पर रन करता है।
Vivo T2x 5G स्मार्टफोन में 5000mAh की दमदार बैटरी दी गई है। इस फोन में USB Type-C चार्जिंग पोर्ट दिया गया है।
Vivo T2x 5G फोन में फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। हैंडसेट में Bluetooth 5.1 और वाई-फाई मिलता है। फोन डुअल सिम सपोर्ट के साथ आता है। यह 18W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है। इसमें 8GB वर्चुअल रैम का ऑप्शन मिलता है।
वीवो के इस स्मार्टफोन के बेस वेरिएंट की कीमत 11,999 रुपये है। फोन का दूसरा वेरिएंट 12,999 रुपये में आता है। इस फोन के टॉप वेरिएंट की कीमत 14,999 रुपये है।
इस फोन का अभी Flipkart से मात्र 528 रुपये की मासिक किस्त पर खरीदने का मौका है।