Written By Mona Dixit
Written By Mona Dixit
Edited By: Mona Dixit| Published By: Mona Dixit| Published: Nov 09, 2024, 11:40 AM (IST)
ओप्पो के इस 5G स्मार्टफोन में 6.67 इंच का Full HD+ का फ्लैट OLED डिस्प्ले दिया गया है। इसका पिक्सल रेजलूशन 1080 × 2400, रिफ्रेश रेट 120Hz, स्क्रीन टू बॉडी रेशियो 92.2 प्रतिशत और पीक ब्राइटनेस 2100 nits है।
यह स्मार्टफोन दो वेरिएंट में आता है। फोन के बेस वेरिएंट में 8GB RAM के साथ 128GB इंटरनल स्टोरेज दिया गया है। स्मार्टफोन का टॉप वेरिएंट 8GB RAM और 256GB स्टोरेज के साथ आता है।
फोटोग्राफी के लिए फोन के बैक साइड में डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें 50MP का मेन कैमरा और 2MP का दूसरा कैमरा मिलता है। फोन के राउंड कैमरा मॉड्यूल में फ्लैश भी दिया गया है।
सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन के फ्रंट में 32MP का कैमरा दिया गया है। इसमें फोटोग्राफी के लिए डुअल-व्यू वीडियो जैसे फीचर्स मिलते हैं। फोन AI Eraser 2.0, AI Smart Image Matting 2.0 और AI Studio के साथ आता है।
Oppo F27 5G स्मार्टफोन में कंपनी ने MediaTek Dimensity 6300 प्रोसेसर दिया गया है। फोन Android 14 पर बेस्ड ColorOS 14.0 पर रन करता है।
ओप्पो के इस स्मार्टफोन में 5000mAh की बैटरी दी गई है। यह फोन 45W SuperVOOC फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आता है। फोन में चार्जिंग के लिए USB Type-C चार्जिंग पोर्ट दिया गया है।
इस स्मार्टफोन की कीमत 20,999 रुपये से शुरू है। फोन का टॉप वेरिएंट 22,999 रुपये में आता है। फोन को दो कलर ऑप्शन में आता है। इसमें Emerald Green और Anber Orange शामिल है।
Oppo F27 5G स्मार्टफोन को अभी अमेजन से खरीदने पर 2099 रुपये का डिस्काउंट मिल रहा है। यह ऑफर केवल ICICI बैंक के कार्ड से पेमेंट करने पर मिलेगा। इस पर एक्सचेंज ऑफर भी है।