comscore

Amazon Sale का आखिरी दिन, 10000 रुपये से कम में मिल रहा 5000mAh बैटरी वाला Redmi 11 Prime

Amazon पर चल रही सेल का आज आखिरी दिन है। 50MP AI ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप वाले Redmi 11 Prime को सस्ते में खरीदने का मौका मिल रहा है। फोन पर तगड़ा डिस्काउंट है। फोन की कीमत और सभी स्पेसिफिकेशन जानने के लिए नीचे पढ़ें।

techlusive.in Written By article news

Written By

Published By: Mona Dixit| Published: May 08, 2023, 10:24 AM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
Redmi 11 Prime Displayzoom icon
15

Redmi 11 Prime Display

रेडमी के इस फोन में 1080x2400 पिक्सल रेजलूशन वाला 6.58 इंच का Full HD+ डिस्प्ले दिया गया है। इसका रिफ्रेश रेट 90Hz तक, आस्पेक्ट रेशियो 20:9 है। डिवाइस Corning Gorilla Glass प्रोटेक्शन के साथ आता है। इसमें रीडिंग मोड 3.0 दिया गया है।

Redmi 11 Prime Specificationzoom icon
25

Redmi 11 Prime Specification

इस स्मार्टफोन में MediaTek Dimensity 700 प्रोसेसर दिया गया है। फोन के दो वेरिएंट आते हैं। बेस वेरिएंट में 4GB RAM के साथ 64GB स्टोरेज दिया गया है। इसके अलावा, टॉप वेरिएंट 6GB RAM और 128GB स्टोरेज के साथ आता है। स्टोरेज को माइक्रो एसडी कार्ड 512GB तक बढ़ाया जा सकता है।

Redmi 11 Prime Batteryzoom icon
35

Redmi 11 Prime Battery

Redmi 11 Prime में 5000mAh की बैटरी दी गई है। यह 22.5W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आता है। इसमें चार्जिंग के लिए Type-C पोर्ट मिलता है। फोन AI face unlock फीचर और साइड फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ आता है।

Redmi 11 Prime Camerazoom icon
45

Redmi 11 Prime Camera

फोन के बैक साइड में 50MP AI ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें 50MP का मेन कैमरा और 2MP का डेप्थ कैमरा मिलता है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन के फ्रंट में 8MP का कैमरा दिया गया है।

redmi 11 Prime (1)zoom icon
55

Redmi 11 Prime Price and Offer

स्मार्टफोन 10999 रुपये की शुरुआती कीमत में मिल रहा है। अमेजन सेल में 1250 रुपये का डिस्काउंट मिल रहा है। यह ऑफर सभी बैंक के कार्ड से पेमेंट करने पर मिल रहा है। वहीं, ICICI बैंक के कार्ड पर 750 रुपये की छूट है।