comscore

48MP कैमरा और 256GB स्टोरेज वाले iPhone 15 Pro पर बड़ी छूट, Black Friday Sale का उठाएं फायदा

48MP Camera 256gb storage model iPhone 15 pro big discount in black friday sale on flipkart: ब्लैक फ्राइडे सेल का आज आखिरी दिन है, जिसमें iPhone 15 Pro को कम दाम में खरीदने का लास्ट चांस है।

Edited By: Ajay Verma| Published By: Ajay Verma| Published: Nov 29, 2024, 01:07 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
iphone 15 pro (1)zoom icon
18

IPhone 15 Pro Screen

iphone 15 Pro का डिस्प्ले शानदार है। इस फोन की स्क्रीन का साइज 6.1 इंच है। इसमें Dynamic Island फीचर मिलता है, जिसमें कॉल-मैसेज नोटिफिकेशन मिलते हैं। इसको Always On फीचर के साथ HDR और Haptic Touch का सपोर्ट मिला है।

iphone 15 pro (4)zoom icon
28

IPhone 15 Pro Camera

कंपनी ने बढ़िया फोटो क्लिक करने के लिए आईफोन 15 प्रो स्मार्टफोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया है। इसमें 48MP का प्राइमरी सेंसर और दो 12MP के लेंस मौजूद हैं। इसके जरिए हाई-रेजलूशन वाली फोटो क्लिक करने के साथ वीडियो रिकॉर्ड की जा सकती है।

iphone 15 pro (5)zoom icon
38

IPhone 15 Pro Battery

iphone 15 Pro की बैटरी फुल चार्ज में 22 घंटे से ज्यादा का वीडियो प्लेबैक टाइम देती है। इसके अलावा, फोन में एक्शन बटन भी मिलता है, जिससे आप फोन में साइलेंट मोड, वॉइस मेमो, शॉर्टकट और कैमरा सेट सकते हैं।

iphone 15 pro (7)zoom icon
48

IPhone 15 Pro Front Camera

iphone 15 Pro में बढ़िया सेल्फी क्लिक करने और वीडियो कॉलिंग करने के लिए 12MP कैमरा मिलता है। इसके साथ ही हैंडसेट में स्मार्ट एचडीआर 5, फोकस, डेप्थ कंट्रोल, पोट्रेट, नाइट, Panorama, मैक्रो और Burst मोड जैसे कैमरा फीचर्स दिए गए हैं।

iphone 15 prozoom icon
58

IPhone 15 Pro Chipset

इस आईफोन में बेहतर परफॉर्मेंस के लिए A17 Pro चिप और 16-कोर न्यूरल इंजन दिया गया है। इसके अलावा, स्मार्टफोन में 256GB इंटरनल स्टोरेज भी मिलती है। यदि यह स्टोरेज फुल हो जाती है, तो आप एप्पल की क्लाउड स्टोरेज का इस्तेमाल कर सकते हैं, जिसे सब्सक्रिप्शन के तौर पर खरीदना पड़ता है।

iphone 15 pro (2)zoom icon
68

IPhone 15 Pro Other Specs

iphone 15 Pro में कनेक्टिविटी के लिए ई-सिम, फिजिकल सिम कार्ड स्लॉट, वाईफाई, जीपीएस, ब्लूटूथ, एनएफसी और यूएसबी टाईप-सी पोर्ट दिया गया है। पर्सनल डेटा सिक्योर करने के लिए हैंडसेट में फेस अनलॉक की सुविधा मिलती है। हालांकि, इसमें फिंगरप्रिंट सेंसर नहीं दिया गया है।

iphone 15 pro (3)zoom icon
78

IPhone 15 Pro Price in India

iPhone 15 Pro फोन 15 सीरीज का फ्लैगशिप डिवाइस है। इस स्मार्टफोन के 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 1,13,999 रुपये है, जिसे सस्ते में ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट (Flipkart) की ब्लैक प्राइडे सेल से खरीदा जा सकता है।

iphone 15 pro (6)zoom icon
88

IPhone 15 Pro Deals and Offers

iPhone 15 Pro को Axis बैंक के क्रेडिट कार्ड से खरीदने पर 5700 रुपये का डिस्काउंट मिल रहा है। फोन पर एक्सचेंज ऑफर और 6,366 रुपये तक की ईएमआई मिल रही है। बता दें यह जानकारी फ्लिपकार्ट के मोबाइल ऐप से ली गई है।