comscore

4700mAh बैटरी और 50MP कैमरे वाले Google फोन पर 10 हजार का Discount, हाथ से न जाने दें गजब ऑफर

4700mAh Battery 50MP Camera Featured Google Pixel 9 Pro discount offer price specifications: Google Pixel 9 Pro फ्लैगशिप डिवाइस है, जिस पर धमाकेदार डिस्काउंट ऑफर दिए जा रहे हैं।

Edited By: Ajay Verma| Published By: Ajay Verma| Published: Dec 17, 2024, 03:06 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
Google Pixel 9 Pro (4)zoom icon
18

Google Pixel 9 Pro Battery

Google Pixel 9 Pro फोन 4700mAh बैटरी से लैस है। इसको 45W फास्ट चार्जिंग का साथ मिला है। इसमें वाईफाई 7, ब्लूटूथ 5.3, एनएफसी, गूगल कास्ट, जीपीएस, ग्लोनेस, जीएनएसस और यूएसबी टाईप-सी पोर्ट दिया गया है।

Google Pixel 9 Pro (3)zoom icon
28

Google Pixel 9 Pro Chip

गूगल पिक्सल 9 प्रो में बेहतर परफॉर्मेंस के लिए Tensor G4 चिप दी गई है। यह डिवाइस लेटेस्ट Android 15 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है। इस मोबाइल फोन में 16GB रैम और 256GB की स्टोरेज दी गई है।

Google Pixel 9 Pro (7)zoom icon
38

Google Pixel 9 Pro Display

गूगल पिक्सल 9 प्रो में 6.3 इंच का सुपर Actua डिस्प्ले है। इसका आस्पेक्ट रेश्यो 20:9 है। इसकी पीक ब्राइटनेस 3000 निट्स और रिफ्रेश रेट 120Hz है। इस पर सुरक्षा के लिए Corning Gorilla Glass Victus 2 लगाया गया है। इसको एचडीआर का सपोर्ट मिला है।

Google Pixel 9 Prozoom icon
48

Google Pixel 9 Pro Camera

कंपनी ने पिक्सल सीरीज के इस फ्लैगशिप डिवाइस में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया है। इसमें 50MP का वाइड, 48MP का अल्ट्रा वाइड और 48MP का टेलीफोटो सेंसर दिया गया है, जो 5एक्स जूम से लैस है। इन तीनों लेंस का अपर्चर ƒ/1.68, ƒ/1.7 और ƒ/2.8 है।

Google Pixel 9 Pro (1)zoom icon
58

Google Pixel 9 Pro Front Camera

Google Pixel 9 Pro में वीडियो कॉलिंग और सेल्फी के लिए 42MP का कैमरा मिलता है। इसका अपर्चर ƒ/2.2 है। इसका फील्ड ऑफ व्यू 103 डिग्री है। इसमें ऑटो-फोकस फंक्शन मिलता है, जिससे यूजर्स को खुद टैप करके फोकस करने की जरूरत नहीं पड़ती है।

Google Pixel 9 Pro (6)zoom icon
68

Google Pixel 9 Pro Storage

Google Pixel 9 Pro में फोटो, वीडियो और फाइल स्टोर करने के लिए 256GB की इंटरनल स्टोरेज दी गई है। ज्यादा स्टोरेज के लिए क्लाउड स्टोरेज का इस्तेमाल किया जा सकता है, जिसके लिए यूजर्स को गूगल वन का सब्सक्रिप्शन लेना होगा।

Google Pixel 9 Pro (2)zoom icon
78

Google Pixel 9 Pro Price

Google Pixel 9 Pro स्मार्टफोन की कीमत 109,999 रुपये है। इस प्राइस में 16GB रैम और 256GB स्टोरेज वेरिएंट मिलेगा। क्रोमा से आप इस फोन को Rose Quartz, Porcelain, Hazel और Obsidian कलर ऑप्शन में खरीदा जा सकता है।

Google Pixel 9 Pro (5)zoom icon
88

Google Pixel 9 Pro Deals

ICICI बैंक गूगल पिक्सल 9 प्रो पर 10,000 रुपये का डिस्काउंट दे रहा है। यह डील क्रेडिट कार्ड होल्डर्स के लिए है। इसके साथ ही, मोबाइल फोन पर 5,178 रुपये पर मंथ की ईएमआई मिल रही है। हैंडसेट पर 90 हजार से ज्यादा का एक्सचेंज ऑफर भी है।