Written By Ajay Verma
Written By Ajay Verma
Edited By: Ajay Verma| Published By: Ajay Verma| Published: Dec 17, 2024, 03:06 PM (IST)
Google Pixel 9 Pro फोन 4700mAh बैटरी से लैस है। इसको 45W फास्ट चार्जिंग का साथ मिला है। इसमें वाईफाई 7, ब्लूटूथ 5.3, एनएफसी, गूगल कास्ट, जीपीएस, ग्लोनेस, जीएनएसस और यूएसबी टाईप-सी पोर्ट दिया गया है।
गूगल पिक्सल 9 प्रो में बेहतर परफॉर्मेंस के लिए Tensor G4 चिप दी गई है। यह डिवाइस लेटेस्ट Android 15 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है। इस मोबाइल फोन में 16GB रैम और 256GB की स्टोरेज दी गई है।
गूगल पिक्सल 9 प्रो में 6.3 इंच का सुपर Actua डिस्प्ले है। इसका आस्पेक्ट रेश्यो 20:9 है। इसकी पीक ब्राइटनेस 3000 निट्स और रिफ्रेश रेट 120Hz है। इस पर सुरक्षा के लिए Corning Gorilla Glass Victus 2 लगाया गया है। इसको एचडीआर का सपोर्ट मिला है।
कंपनी ने पिक्सल सीरीज के इस फ्लैगशिप डिवाइस में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया है। इसमें 50MP का वाइड, 48MP का अल्ट्रा वाइड और 48MP का टेलीफोटो सेंसर दिया गया है, जो 5एक्स जूम से लैस है। इन तीनों लेंस का अपर्चर ƒ/1.68, ƒ/1.7 और ƒ/2.8 है।
Google Pixel 9 Pro में वीडियो कॉलिंग और सेल्फी के लिए 42MP का कैमरा मिलता है। इसका अपर्चर ƒ/2.2 है। इसका फील्ड ऑफ व्यू 103 डिग्री है। इसमें ऑटो-फोकस फंक्शन मिलता है, जिससे यूजर्स को खुद टैप करके फोकस करने की जरूरत नहीं पड़ती है।
Google Pixel 9 Pro में फोटो, वीडियो और फाइल स्टोर करने के लिए 256GB की इंटरनल स्टोरेज दी गई है। ज्यादा स्टोरेज के लिए क्लाउड स्टोरेज का इस्तेमाल किया जा सकता है, जिसके लिए यूजर्स को गूगल वन का सब्सक्रिप्शन लेना होगा।
Google Pixel 9 Pro स्मार्टफोन की कीमत 109,999 रुपये है। इस प्राइस में 16GB रैम और 256GB स्टोरेज वेरिएंट मिलेगा। क्रोमा से आप इस फोन को Rose Quartz, Porcelain, Hazel और Obsidian कलर ऑप्शन में खरीदा जा सकता है।
ICICI बैंक गूगल पिक्सल 9 प्रो पर 10,000 रुपये का डिस्काउंट दे रहा है। यह डील क्रेडिट कार्ड होल्डर्स के लिए है। इसके साथ ही, मोबाइल फोन पर 5,178 रुपये पर मंथ की ईएमआई मिल रही है। हैंडसेट पर 90 हजार से ज्यादा का एक्सचेंज ऑफर भी है।