comscore

32MP सेल्फी कैमरा और 7300mAh बैटरी वाला Vivo T4 केवल 988 रुपये महीने पर होगा आपका, मिल रही धमाका Deal

32MP Selfie Camera 7300mAh battery Vivo T4 5G at 988 emi croma offer price in india specifications: वीवो टी4 5जी पर छप्परफाड़ डील मिल रही हैं।

Edited By: Ajay Verma| Published By: Ajay Verma| Published: Nov 06, 2025, 12:36 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
Vivo T4 5G (32)zoom icon
18

Vivo T4 5G Basic Detail

Vivo T4 5G फोन है। इस डिवाइस को Emerald Blaze और Phantom Grey कलर में पेश किया गया है। इसको IP65 की रेटिंग मिली है। यह मोबाइल फोन Android 15 बेस्ड Funtouch OS 15 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है।

Vivo T4 5G (28)zoom icon
28

Vivo T4 5G Platform

वीवो का यह स्मार्टफोन क्वालकॉम के Snapdragon 7s Gen 3 प्रोसेसर के साथ आता है। इसका सीपीयू कोर काउंट 8 और प्रोसेस नॉड 4nm है। इसकी क्लॉक स्पीड 2.5 GHz*1 +2.4GHz*3+1.8GHz*4 है। इसमें 256 जीबी तक की स्टोरेज मिलती है।

Vivo T4 5G (27)zoom icon
38

Vivo T4 5G Battery

Vivo T4 स्मार्टफोन में 7300mAh की जंबो बैटरी दी गई है। इसको 90W फास्ट चार्जिंग का साथ मिला है। इसकी डायमेंशन 16.340 cm × 7.640 cm × 0.789 cm और वजन 199 ग्राम है।

Vivo T4 5G (30)zoom icon
48

Vivo T4 5G Camera

वीवो ने इस 5जी स्मार्टफोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया है, जिसमें 50MP का Sony IMX882 लेंस और 2MP का बोकेह सेंसर दिया गया है। इसका अपर्चर f/2.4 है। इसके रेयर पैनल में फ्लैश लाइट भी दी गई है।

Vivo T4 5G (26)zoom icon
58

Vivo T4 5G Front Camera

Vivo T4 स्मार्टफोन में 32MP का एचडी सेल्फी कैमरा है। इसका अपर्चर f/2.0 है। इसमें फोटो, नाइट, पोट्रेट, स्लो-मोशन, टाइम-लैप्स, प्रो, पैनो, अल्ट्रा एचडी और सूपरमून जैसे कैमरा फीचर्स दिए गए हैं।

Vivo T4 5G (31)zoom icon
68

Vivo T4 5G Screen

Vivo T4 5G में 6.77 इंच का AMOLED डिस्प्ले मिलता है। इसका रेजलूशन 2392 × 1080 और रिफ्रेश रेट 120Hz है। इसकी लोकल पीक ब्राइटनेस 5000 निट्स व पिक्सल डेंसिटी 387 ppi है।

Vivo T4 5G (24)zoom icon
78

Vivo T4 5G Price in India

वीवो का वीवो टी4 5जी क्रोमा पर अवेलेबल है। इस स्मार्टफोन के 8GB+128GB स्टोरेज मॉडल की कीमत 20,999 रुपये है। इस फोन का 8GB+256GB स्टोरेज 22,999 रुपये और 12GB+256GB स्टोरेज 24,999 रुपये में मिल रहा है।

Vivo T4 5G (25)zoom icon
88

Vivo T4 5G Deals

डील पर नजर डालें, तो इस स्मार्टफोन पर 1000 रुपये का बैंक डिस्काउंट दिया जा रहा है। इस फोन को 988 रुपये पर मंथ की EMI पर खरीदा जा सकता है। हालांकि, इस 5जी हैंडसेट पर एक्सचेंज डील नहीं मिल रही है।