Written By Ajay Verma
Written By Ajay Verma
Edited By: Ajay Verma| Published By: Ajay Verma| Published: Apr 02, 2025, 08:52 AM (IST)
Vivo T3 Pro में स्मूथ वर्किंग के लिए क्वालकॉम का Snapdragon 7 Gen 3 प्रोसेसर दिया गया है। इस फोन में 8GB रैम और 256GB की इंटरनल स्टोरेज मिलती है। यह फोन एंड्रॉइड 14 बेस्ड Funtouch OS 14 पर काम करता है।
वीवो के इस स्मार्टफोन में 6.77 इंच का AMOLED डिस्प्ले मिलता है। इसका रेजलूशन 2392 × 1080 पिक्सल और रिफ्रेश रेट 120Hz है। इसमें सिक्योरिटी के लिए फेस अनलॉक और फिंगरप्रिंट सेंसर मिलता है।
कंपनी ने इस स्मार्टफोन में फोटोग्राफी करने के लिए डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया है। इसमें 50MP का पहला और 8MP का दूसरा लेंस मौजूद है। इसमें फोटो, पोट्रेट, नाइट, स्नैपशॉट, स्लो-मोशन, टाइम-लैप्स और सुपरमून जैसे स्पेक्स मिलते हैं।
T3 Pro 5G स्मार्टफोन 16MP का सेल्फी कैमरा मिलता है। इसका अपर्चर f/2.45 है। इसके जरिए एचडी वीडियो रिकॉर्ड की जा सकती है। इसमें फोटो, पोट्रेट, वीडियो, डुअल व्यू और लाइव फोटो की सुविधा मिलती है।
Vivo T3 Pro 5G फोन में 5500mAh की बैटरी है। इसको फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट मिला है। इसमें Ambient Light, E-compass और Gyroscope जैसे सेंसर दिए गए हैं।
वीवो के इस स्मार्टफोन में डुअल सिम कार्ड स्लॉट, वाईफाई, जीपीएस, ब्लूटूथ, ऑडियो जैक और यूएसबी टाईप-सी पोर्ट मिलता है। इस फोन की डायमेंशन 16.372 cm × 7.500 cm ×0.799 cm और वजन 190 ग्राम है।
फ्लिपकार्ट पर Vivo T3 Pro का 8GB+128GB स्टोरेज वेरिएंट 22,999 रुपये में मिल रहा है। इस फोन के 8+256GB स्टोरेज मॉडल को 24,999 रुपये में घर लाया जा सकता है। इन वेरिएंट्स की कीमत में 2 हजार की छूट शामिल है।
किसी भी बैंक के डेबिट और क्रेडिट कार्ड से वीवो टी3 प्रो को खरीदने पर 2500 रुपये का डिस्काउंट मिल रहा है। इस स्मार्टफोन पर 1,225 रुपये की ईएमआई और 24,200 रुपये का एक्सचेंज ऑफर दिया जा रहा है।