Written By Ajay Verma
Written By Ajay Verma
Edited By: Ajay Verma| Published By: Ajay Verma| Published: Dec 23, 2025, 04:11 PM (IST)
गूगल पिक्सल 10 प्रो एक्सएल की डायमेंशन 162.8 mm (height) x 76.6 mm (width) x 8.5 mm (depth) है। इस फोन का वजन 232 ग्राम है।
Google Pixel 10 Pro XL में 6.8 इंच का Super Actua LTPO OLED डिस्प्ले दिया गया है। इसका रेजलूशन 1344 x 2992 पिक्सल और रिफ्रेश रेट 120Hz है। इस पर Corning Gorilla Glass Victus 2 कवर ग्लास लगा है।
कंपनी ने पिक्सल 10 प्रो एक्सएल 5जी में 5,200mAh की बड़ी बैटरी दी है। इस फोन को डस्ट और वॉटर के लिए IP68 की रेटिंग मिली है। इसके अलावा, फोन में AI फीचर्स का भी सपोर्ट दिया गया है।
स्मूथ फंक्शनिंग के लिए Google Pixel 10 Pro XL में Tensor G5 चिपसेट दी गई है। फोटो, वीडियो और जरूरी डेटा स्टोर करने के लिए फोन में 256GB स्टोरेज मिलती है। साथ ही, फोन में 16 जीबी रैम का भी सपोर्ट दिया गया है।
Google Pixel 10 Pro XL में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलता है। इसमें 50MP का वाइड एंगल, 48MP का अल्ट्रा वाइड और 48MP का टेलीफोटो लेंस मौजूद है। इसमें 100 एक्स जूमदिया गया है। इसके कैमरे से 4के वीडियो शूट की जा सकती है।
Google Pixel 10 Pro XL में 42MP का सेल्फी कैमरा मिलता है। इसका अपर्चर ƒ/2.2 है। इसमें एड मी, नाइट साइट, फेस अनब्लर, लॉन्ग एक्सपोजर, एक्शन पैन, पैनोरामा और ऑटो बेस्ट टेक जैसे कैमरा फीचर्स दिए गए हैं।
Google Pixel 10 Pro XL स्मार्टफोन की कीमत 124,999 रुपये है। इस दाम में 16GB+256GB स्टोरेज मॉडल मिलता है। यह Jade, Obsidian और Moonstone कलर में अवेलेबल है।
यह स्मार्टफोन पर शॉपिंग साइट क्रोमा पर लिस्ट है। इस डिवाइस पर HDFC बैंक की तरफ से 10,000 रुपये का सीधा डिस्काउंट दिया जा रहा है। इस पर 5,884 रुपये प्रति माह की EMI मिल रही है। इस पर एक्सचेंज ऑफर भी है।