comscore

256GB स्टोरेज, 50MP फ्रंट कैमरा और 6800mAh बैटरी वाले OnePlus पर 2250 रुपये का Discount, जल्दी लपकें धाकड़ Deal

256GB storage 50mp camera 6800 mah battery OnePlus Nord 5 5G croma discount deal price in india specifications: वनप्लस नॉर्ड 5 5जी क्रोमा पर मिल रहा है। इस पर धमाकेदार डील दी जा रही हैं।

Edited By: Ajay Verma| Published By: Ajay Verma| Published: Aug 19, 2025, 11:21 AM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
OnePlus Nord 5 5G (5)zoom icon
18

OnePlus Nord 5 5G Camera

वनप्लस के इस स्मार्टफोन में 50MP का Sony LYT-700 CMOS प्राइमरी लेंस और 8MP का OV08D10 अल्ट्रा वाइड एंगल सेंसर दिया गया है। इसके जरिए 4K वीडियो शूट की जा सकती है।

OnePlus Nord 5 5G (1)zoom icon
28

OnePlus Nord 5 5G Display

OnePlus Nord 5 5G को 6.83 इंच के FHD+ डिस्प्ले के साथ लाया गया है। इसका रेजलूशन 2800 x 1272 पिक्सल, आस्पेक्ट रेश्यो 19.8:9, स्क्रीन टू बॉडी रेश्यो 93.6 प्रतिशत और रिफ्रेश रेट 144Hz है। इस पर Corning Gorilla Glass 7i भी लगा है।

OnePlus Nord 5 5G (4)zoom icon
38

OnePlus Nord 5 5G Selfie Camera

कंपनी ने OnePlus Nord 5 फोन के फ्रंट में 50MP का कैमरा दिया है। यह SAMSUNG ISOCELL JN5 लेंस है। इसका अपर्चर ƒ/2.0 है। इसमें फेस लॉक, फोटो, वीडियो, पोट्रेट, नाइटस्केप, सेल्फी, पैनोरामा और स्क्रीन फ्लैश जैसे फीचर मिलते हैं।

OnePlus Nord 5 5G (6)zoom icon
48

OnePlus Nord 5 5G Processor

वनप्लस नॉर्ड 5 स्मार्टफोन में क्वालकॉम का Snapdragon 8s Gen 3 प्रोसेसर और Adreno 735 जीपीयू दिया गया है। इसमें 8GB रैम और 256GB स्टोरेज मिलती है। यदि यह स्टोरेज कम पड़ती है, तो आप क्लाउड स्टोरेज का भी उपयोग कर सकते हैं।

OnePlus Nord 5 5G (7)zoom icon
58

OnePlus Nord 5 5G Battery

वनप्लस का यह स्मार्टफोन 6,800mAh की तगड़ी बैटरी से लैस है। इसको 80W फास्ट चार्जिंग और 5W रिवर्स चार्जिंग का साथ मिला है। इसमें हैप्टिक फीडबैक के लिए X-axis मोटर भी लगाई है। इसके साथ फिंगरप्रिंट सेंसर भी मिलता है।

OnePlus Nord 5 5G (2)zoom icon
68

OnePlus Nord 5 5G Other Details

Nord 5 5G फोन में Accelerometer, Gyroscope, Ambient Light और Proximity जैसे सेंसर दिए गए हैं। इसमें नॉइस कैंसिलेशन के साथ डुअल स्पीकर मिलते हैं। इसके अलावा, फोन में कनेक्टिविटी के लिए वाई-फाई, जीपीएस, ब्लूटूथ और यूएसबी टाईप-सी पोर्ट दिया गया है।

OnePlus Nord 5 5G (3)zoom icon
78

OnePlus Nord 5 5G Price

OnePlus Nord 5 5G स्मार्टफोन क्रोमा पर बिक्री के लिए उपलब्ध है। इस स्मार्टफोन के 8GB+256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 31,999 रुपये है। इस मोबाइल फोन का 12GB+512GB स्टोरेज वेरिएंट 37,999 रुपये में मिल रहा है।

OnePlus Nord 5 5Gzoom icon
88

OnePlus Nord 5 5G Deals

इस 5जी स्मार्टफोन पर 2250 रुपये का फ्लैट डिस्काउंट दिया जा रहा है। इस डिवाइस पर 1,648 रुपये की EMI मिल रही है। इसके अलावा, हैंडसेट पर 29,749 रुपये का एक्सचेंज ऑफर दिया जा रह है।