Written By Ajay Verma
Written By Ajay Verma
Edited By: Ajay Verma| Published By: Ajay Verma| Published: Feb 25, 2025, 03:04 PM (IST)
पोको के इस स्मार्टफोन में वाईफाई, जीपीएस, ब्लूटूथ, ऑडियो जैक और GLONASS दिया गया है। इसमें Ambient light, IR ब्लास्टर, Gyroscope और Accelerometer मिलता है। इसके अलावा, हैंडसेट में फिंगरप्रिंट सेंसर और फेस अनलॉक फंक्शन भी दिया है।
POCO X7 5G स्मार्टफोन 5500mAh की बैटरी से लैस है। इसको 45W फास्ट चार्जिंग का साथ मिला है। इसमें बैटरी हेल्थ 4.0 और सेफ चार्जिंग कंट्रोल का सपोर्ट दिया गया है। इसको यूएसबी टाईप-सी पोर्ट से तेजी से चार्ज किया जा सकता है।
कंपनी ने फास्ट वर्किंग के लिए पोको एक्स 7 में MediaTek Dimensity 7300-Ultra प्रोसेसर दिया है। इस डिवाइस में 8GB रैम और 256GB स्टोरेज दी गई है। इसको माइक्रो एसडी कार्ड की मदद से बढ़ाया जा सकता है।
पोको एक्स 7 में 6.67 इंच का 3डी कर्व्ड एमोलेड डिस्प्ले दिया गया है। इसका रिफ्रेश रेट 120Hz और रेजलूशन 2712 x 1220 पिक्सल है। इसकी पीक ब्राइटनेस 3000 निट्स है। इसका स्क्रीन टू बॉडी रेश्यो 93 प्रतिशत है। इसको TÜV Rheinland लो ब्लू लाइट का सर्टिफिकेशन मिला है।
पोको के इस मोबाइल फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है। इसमें 50MP का Sony LYT-600 लेंस, 2MP का मैक्रो और 8MP का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस मौजूद है। इसके जरिए 4के वीडियो रिकॉर्ड की जा सकती है।
कंपनी ने इस स्मार्टफोन में वीडियो कॉलिंग और सेल्फी के लिए 20MP का कैमरा दिया है। इसमें फोटो, वीडियो, टाइम-लैप्स, स्लो-मोशन और पैनोरमा जैसे कैमरा स्पेक्स दिए गए हैं। इसके रियर में एलईडी फ्लैश लाइट मिलती है।
POCO X7 भारतीय बाजार में 8GB+128GB स्टोरेज और 8GB+256GB स्टोरेज वेरिएंट में मिल रहा है। इस फोन के बेस मॉडल को 19,999 रुपये और टॉप मॉडल को 21,999 रुपये में घर लाया जा सकता है।
पोको एक्स 7 की कीमत में पहले से 6000 रुपये का डिस्काउंट शामिल है। इसके साथ 1000 रुपये का अतिरिक्त बैंक डिस्काउंट मिल रहा है। यदि आप डिस्काउंट नहीं लेना चाहते हैं, तो आप फोन को 1,078 रुपये की आसान EMI पर भी खरीद सकते हैं।