Written By Ajay Verma
Written By Ajay Verma
Edited By: Ajay Verma| Published By: Ajay Verma| Published: Oct 31, 2024, 03:50 PM (IST)
कंपनी ने वनप्लस 13 में 6.82 इंच का BOE X2 AMOLED डिस्प्ले दिया है। इसका रिफ्रेश रेट 120Hz है। इसको Dolby Vision का सपोर्ट मिला है।
पावर के लिए इस स्मार्टफोन में Snapdragon 8 Elite ऑक्टा-कोर प्रोसेसर दिया गया है।
OnePlus 13 में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलता है। इसमें OIS सपोर्ट करने वाला 50MP का मेन लेंस, 50MP का अल्ट्रा वाइड और 50MP का टेलीफोटो लेंस है। इसे Hasselblad ने बनाया है।
इस स्मार्टफोन के फ्रंट में वीडियो कॉलिंग और सेल्फी के लिए 32mp का कैमरा दिया गया है।
OnePlus 13 स्मार्टफोन 6000mAh की बैटरी के साथ आता है, जो 100W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है।
OnePlus के नए मोबाइल फोन में 24GB तक रैम और 1TB तक इंटरनल स्टोरेज मिलती है।
कनेक्टिविटी के लिए वनप्लस में 5जी, 4जी वीओएलईटी, वाईफाई, जीपीएस, ब्लूटूथ और यूएसबी टाईप-सी पोर्ट दिया गया है।
वनप्लस 13 की कीमत 4499 yuan यानी करीब 53,150 रुपये से शुरू होती है। हालांकि, अभी तक इस फोन की भारत में लॉन्चिंग को लेकर कोई अपडेट नहीं दिया गया है।