comscore

200MP कैमरे वाले Vivo X200 Pro 5G पर 7000 का डिस्काउंट, सस्ते में मिलेगी DSLR जैसी क्वालिटी

200MP Camera Featured Vivo X200 Pro 5G Gets 7000 Discount Flipkart Offer: वीवो एक्स 200 प्रो पर भारी-भरकम छूट मिल रही है।

Edited By: Ajay Verma| Published By: Ajay Verma| Published: Oct 30, 2025, 01:25 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
Vivo X200 Pro (5)zoom icon
18

Vivo X200 Pro 5G Platform

Vivo X200 Pro में MediaTek Dimensity 9400 प्रोसेसर है, जिसकी क्लॉक स्पीड 1 × Cortex-X925 (3.626 GHz) + 3 × Cortex-X4 (3.3 GHz) + 4 × Cortex-A720 (2.4 Ghz) है। इसका सीपीयू कोर काउंट 8 है।

Vivo X200 Pro (7)zoom icon
28

Vivo X200 Pro 5G Basic

वीवो के इस फ्लैगशिप स्मार्टफोन को Titanium Gray और Cosmos Black कलर में उतारा गया है। इस फोन को IP68 और IP69 की रेटिंग दी गई है। इसमें Android 15 पर काम करने वाला Funtouch OS 15 ऑपरेटिंग सिस्टम मिलता है।

Vivo X200 Prozoom icon
38

Vivo X200 Pro 5G Storage

इस स्मार्टफोन में फोटो, वीडियो और डॉक्यूमेंट स्टोर करने के लिए 512GB तक स्टोरेज और 16GB रैम दी गई है। इसकी रैम को बढ़ाया जा सकता है। अगर स्टोरेज कम पड़ती है, तो आप गूगल की क्लाउड स्टोरेज का भी उपयोग कर सकते हैं।

Vivo X200 Pro (6)zoom icon
48

Vivo X200 Pro 5G Selfie Camera

इस फ्लैगशिप फोन के फ्रंट में 32MP का कैमरा है। इसका अपर्चर f/2.0 है। इसमें फ्लैश लाइट के साथ कलर टेम्परेचर सेंसर भी दिया गया है। इसमें लैंडस्केप, फोटो, वीडियो, पैनो, स्नैपशॉट और सुपरमून जैसे फीचर दिए गए हैं।

Vivo X200 Pro (4)zoom icon
58

Vivo X200 Pro 5G Camera

एचडी वीडियो शूट करने और शानदार फोटो क्लिक करने के लिए वीवो के स्मार्टफोन में 200 मेगापिक्सल का टेलीफोटो लेंस, 50MP का Sony LYT-818 सेंसर और 50MP का वाइड-एंगल लेंस मिलता है।

Vivo X200 Pro (3)zoom icon
68

Vivo X200 Pro 5G Battery

वीवो एक्स 200 प्रो 6000mAh की बड़ी बैटरी से लैस है। इसको 90W फ्लैश चार्ज और 30 वॉट वायरलेस चार्जिंग का साथ मिला है। इससे फोन की बैटरी फटाफट चार्ज हो जाएगी। इस फोन की डायमेंशन 16.236 cm × 7.595 cm × 0.849 cm है।

Vivo X200 Pro (2)zoom icon
78

Vivo X200 Pro 5G Price in India

Vivo X200 Pro 5G फोन इस वक्त ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट Flipkart पर लिस्ट है। इस हैंडसेट की कीमत 94,999 रुपये है। इसे 16GB रैम और 512GB स्टोरेज में खरीदा जा सकता है।

Vivo X200 Pro (1)zoom icon
88

Vivo X200 Pro 5G Offers

Vivo X200 Pro 5G फोन पर सीधा 7000 रुपये का बैंक डिस्काउंट दिया जा रहा है। इस पर 4,652 रुपये प्रति माह की EMI मिल रही है। इसके अलावा, हैंडसेट पर 47,300 रुपये का एक्सचेंज ऑफर भी मिल रहा है।