Written By Ajay Verma
Written By Ajay Verma
Edited By: Ajay Verma| Published By: Ajay Verma| Published: Aug 28, 2025, 12:06 PM (IST)
कंपनी ने Samsung Galaxy Z Fold7 में 8 इंच की मेन स्क्रीन दी है, जिसका रेजलूशन 2184 x 1968 पिक्सल और रिफ्रेश रेट 120Hz है। इसकी पीक ब्राइटनेस 2600 निट्स है। इसके अलावा, 6.5 इंच का कवर डिस्प्ले भी मिलता है। इसका रिफ्रेश रेट भी 120Hz है। इस पर Corning Gorilla Glass Ceramic 2 भी लगा है।
Samsung Galaxy Z Fold7 फोल्डेबल स्मार्टफोन में Snapdragon 8 Elite प्रोसेसर दिया गया है। इसके साथ Adreno 830 GPU मिलता है। फोटो, वीडियो और डॉक्यूमेंट स्टोर करने के लिए 1TB तक स्टोरेज भी दी गई है।
फोटोग्राफी के लिए सैमसंग के इस फोल्डेबल स्मार्टफोन में 200MP का प्राइमरी सेंसर दिया गया है, जो OIS और डुअल पिक्सल ऑटो-फोक्स से लैस है। इसके अलावा, सेटअप में 10MP का टेलीफोटो लेंस और 10MP का इनर व आउटर कैमरा मिलता है।
इस फोल्डेबल स्मार्टफोन में 4400mAh की बैटरी मिलती है। इसको 25W वायर और 15W वायर फास्ट चार्जिंग दी गई है। इसके साथ 4.5W रिवर्स चार्जिंग की सुविधा भी दी गई है।
Samsung Galaxy Z Fold7 फोल्डेबल फोन में डुअल सिम कार्ड स्लॉट, ई-सिम, 5G, Dual 4G VoLTE, वाई-फाई, जीपीएस, ब्लूटूथ, ग्लोनेस, एनएफसी और यूएसबी टाईप-सी पोर्ट दिया गया है।
सैमसंग के इस स्मार्टफोन में फेस अनलॉक और फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। इस फोन की फोल्ड होने पर डायमेंशन 158.4×72.8×8.9mm है, जबकि अनफोल्ड होने पर यह 143.2 x 158.4 x 4.2mm है। इसका वजन 215 ग्राम है।
कंपनी ने Samsung Galaxy Z Fold7 स्मार्टफोन की कीमत 1,74,999 रुपये रखी है। यह अमेजन इंडिया पर Jetblack, Blue Shadow और Silver Shadow कलर में अवेलेबल है।
HDFC बैंक की ओर से सैमसंग के इस स्मार्टफोन पर 12000 रुपये का बैंक डिस्काउंट दिया जा रहा है। इस डिवाइस पर 8,444 रुपये की EMI मिल रही है। इस पर 45,050 रुपये का एक्सचेंज ऑफर भी है।