Written By Ajay Verma
Written By Ajay Verma
Edited By: Ajay Verma| Published By: Ajay Verma| Published: Nov 11, 2025, 03:11 PM (IST)
वीवो एक्स 200 5जी में 6.67 इंच का AMOLED डिस्प्ले है। इसका रेजलूशन 2800 × 1260 पिक्सल और रिफ्रेश रेट 120Hz है। इसकी लोकल पीक ब्राइटनेस 4500 निट्स है। इसकी स्क्रीन की पिक्सल डेंसिटी 460ppi है।
वीडियो शूट करने के लिए Vivo X200 स्मार्टफोन में 50MP का OIS सपोर्ट करने वाला Sony IMX921 लेंस दिया गया है। इसके साथ 50MP का Sony IMX882 लेंस मिलता है। इसके कैमरे से 4K, 1080p और 720p में वीडियो रिकॉर्ड की जा सकती है।
वीडियो कॉलिंग और सेल्फी के लिए Vivo X200 5G में 32MP का कैमरा मिलता है। इसका अपर्चर f/2.0 है। इसके साथ स्नैपशॉट, पोट्रेट, फोटो, वीडियो, एचडी, अल्ट्रा-एचडी, स्लो-मोशन और टाइम-लैप्स जैसे कैमरा फीचर्स दिए गए हैं।
वीवो ने Vivo X200 में 8 सीपीयू कोर काउंट वाला MediaTek Dimensity 9400 प्रोसेसर दिया है। इसकी क्लॉक स्पीड 1 × Cortex-X925 (3.626 GHz) + 3 × Cortex-X4 (3.3 GHz) + 4 × Cortex-A720 (2.4 Ghz) है।
Vivo X200 स्मार्टफोन में 5800mAh की बैटरी मिलती है। इसको 90W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट दिया गया है। इसमें शानदार स्पीकर के साथ फिंगरप्रिंट सेंसर और फेस अनलॉक फीचर मिलता है।
Vivo X200 में 5G कनेक्टिविटी, वाई-फाई, जीपीएस, ब्लूटूथ, डुअल सिम स्लॉट और यूएसबी टाईप-सी पोर्ट दिया गया है। इसकी डायमेंशन 16.027 cm × 7.481 cm × 0.799 cm और वजन 197 ग्राम है।
Vivo X200 5G फोन को दो स्टोरेज ऑप्शन में उतारा गया है। इस फोन के 12GB+256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 65,999 रुपये है। इसका 16GB+512GB स्टोरेज मॉडल 71,999 रुपये में मिल रहा है।
वीवो एक्स 200 को ऑफिशियल वेबसाइट से खरीदने पर 1000 रुपये का स्टूडेंट डिस्काउंट और Kotak व HDFC बैंक के क्रेडिट कार्ड से खरीदने पर 5500 रुपये का डिस्काउंट मिल रहा है। इस पर 15 दिन की रिप्लेसमेंट पॉलिसी भी मिल रही है।