Written By Mona Dixit
Written By Mona Dixit
Edited By: Mona Dixit| Published By: Mona Dixit| Published: Oct 19, 2024, 11:43 AM (IST)
OnePlus 12 के इस स्मार्टफोन में 6.82 इंच का QHD+ LTPO डिस्प्ले दिया गया है। इसका रिफ्रेश रेट 120Hz, पीक ब्राइटनेस 4500nits और पिक्सल रेजलूशन 3168*1440 है। फोन Corning Gorilla Glass Victus 2 प्रोटेक्शन के साथ आता है।
यह स्मार्टफोन दो वेरिएंट में आता है। फोन के बेस वेरिएंट में 12GB RAM के सात 256GB इंटरनल स्टोरेज मिलता है। स्मार्टफोन का टॉप वेरिएंट 16GB RAM और 512GB स्टोरेज से लैस है।
फोटोग्राफी के लिए इस स्मार्टफोन के बैक साइड में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलता है। फोन में 50MP का मेन कैमरा, 64MP का पेरीस्कोप टेलीफोटो लेंस और 48MP का अल्ट्रा वाइड एंगल सेंसर दिया जाता है।
सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन के फ्रंट में 32MP का कैमरा सेटअप दिया गया है। कैमरा 30 fps पर 1080p पर वीडियो रिकॉर्डिंग करता है। फोन फेस अनलॉक, डुअल व्यू वीडियो और स्क्रीन फ्लैश मिल रहा है।
इस स्मार्टफोन में 5400mAh की बैटरी दी गई है। फोन 100W SUPERVOOC और 50W AIRVOOC चार्जिंग सपोर्ट के साथ आता है।
इस फ्लैगशिप स्मार्टफोन में Snapdragon 8 Gen 3 प्रोसेसर दिया गया है। फोन Android 14 पर बेस्ड OxygenOS 14.0 पर रन करता है।
स्मार्टफोन की कीमत 64,999 रुपये से शुरू है। फोन का टॉप वेरिएंट 69,999 रुपये में आता है। फोन तीन कलर ऑप्शन में आता है। इसमें Flowy Emwrald, Glacial White और Silky Black शामिल है।
OnePlus 12 स्मार्टफोन को अभी अमेजन से खरीदने पर 7000 रुपये का तगड़ा डिस्काउंट मिल रहा है। यह ऑफर अमेजन केवल ICICI बैंक के कार्ड से पेमेंट करने पर दे रहा है। इसे 3006 रुपये की मासिक किस्त पर खरीदा जा सकता है।