comscore

16GB RAM, 512GB स्टोरेज और 120W फास्ट चार्जिंग के साथ Realme GT 7 Pro भारत में लॉन्च, देखें फर्स्ट लुक

16GB RAM 512GB storage 120W Fast charging Realme GT 7 Pro launched price in India specs: रियलमी ने धाकड़ गेमिंग फोन फाइनली भारत में लॉन्च कर दिया है। फोन में कई धांसू फीचर्स मिलते हैं। गैलेरी में देखें फोन का फर्स्ट लुक और टॉप फीचर्स।

Edited By: Manisha| Published By: Manisha| Published: Nov 26, 2024, 02:04 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
Realme GT 7 Pro launchzoom icon
18

Realme GT 7 Pro Display

Realme GT 7 Pro फोन में 6.78 इंच का AMOLED डिस्प्ले दिया गया है। इस डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट 120Hz का है। साथ ही इसमें 6000 Nits की ब्राइटनेस मिलती है।

Realme (6)zoom icon
28

Realme GT 7 Pro Performance

Realme GT 7 Pro फोन Qualcomm Snapdragon 8 Elite प्रोसेसर से लैस है। साथ ही यह Android 15 बेस्ड Realme UI 6.0 पर काम करता है।

Realme (7)zoom icon
38

Realme GT 7 Pro RAM

Realme GT 7 Pro फोन में 12GB और 16GB RAM मिलती है। वहीं, फोन की स्टोरेज 256GB व 512GB की है।

Realme (5)zoom icon
48

Realme GT 7 Pro Camera

Realme GT 7 Pro फोन में फोटोग्राफी के लिए ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें 50MP Sony IMX 906 प्राइमरी कैमरा दिया गया है, जिसके साथ OIS सपोर्ट मिलता है। इसके साथ 8MP का अल्ट्रा-वाइड सेंसर और 50MP का Sony IMX 882 periscope telephoto सेंसर दिया गया है।

7a53ee03-6c6a-4ce8-9f74-2776608d9c83zoom icon
58

Realme GT 7 Pro Selfie Camera

Realme GT 7 Pro फोन में सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए 16MP का कैमरा दिया गया है।

9510a1d3-4511-46a6-8072-8068c9720869zoom icon
68

Realme GT 7 Pro Battery

Realme GT 7 Pro फोन की बैटरी 5,800mAh की है, जिसके साथ 120W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है।

3a94dbf5-f35f-4e5d-8a37-079ff99de11bzoom icon
78

Realme GT 7 Pro Price

Realme GT 7 Pro फोन के 12GB RAM + 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 59,999 रुपये की है। इसका एक 16GB RAM + 512GB स्टोरेज वेरिएंट है, जिसकी कीमत 65,999 रुपये है।

Realme (8)zoom icon
88

Realme GT 7 Pro Discount

Realme GT 7 Pro के डिस्काउंट ऑफर की बात करें, तो बैंक कार्ड के जरिए फोन पर 3000 रुपये का डिस्काउंट मिलेगा। ऐसे में इसे 56,999 रुपये और 62,999 रुपये में खरीदा जा सकेगा। फोन की सेल 29 नवंबर को Amazon व Realme पर लाइव होगी।