Written By Mona Dixit
Written By Mona Dixit
Edited By: Mona Dixit| Published By: Mona Dixit| Published: Jun 24, 2024, 01:14 PM (IST)
Infinix के इस स्मार्टफोन में 6.78 इंच का Full HD+ AMOLED डिस्प्ले दिया गया है। इसका रिफ्रेश रेट 144Hz, पिक्सल रेजलूशन 2436 x 1080, टच सैंपलिंग रेट 360Hz और स्क्रीन टू बॉडी रेशियो 94.3 प्रतिशत है।
Infinix GT 20 Pro स्मार्टफोन के दो वेरिएंट आते हैं। फोन के बेस वेरिएंट में 8GB RAM के साथ 256GB इंटरनल स्टोरेज दिया गया है। इस फोन का टॉप वेरिएंट 12GB RAM और 256GB स्टोरेज के साथ आता है।
Infinix के इस स्मार्टफोन में MediaTek Dimensity 8200 Ultimate प्रोसेसर दिया गया है। फोन Android 14 पर बेस्ड XOS14 पर रन करता है। इसमें JBL डुअल स्पीकर दिए गए हैं।
Infinix GT 20 Pro स्मार्टफोन में 5000mAh की बैटरी दी गई है। फोन 45W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है। चार्जिंग के लिए फोन में USB Type-C चार्जिंग पोर्ट दिया गया है।
फोटोग्राफी के लिए फोन के बैक साइड में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें OIS सपोर्ट वाला 108MP का मेन कैमरा, 2MP का डेप्थ सेंसर और 2MP का मेक्रो लेंस लगा है।
सेल्फी और वीडियो के लिए फोन के फ्रंट में 32MP का कैमरा दिया गया है। बेहतर फोटोग्राफी के लिए फोन में प्रो मोड, डुअल वीडियो मोड, स्लो मोशन, सुप नाइट मोड, पोट्रेट मोड और HDR सपोर्ट मिलता है।
इस स्मार्टफोन की कीमत 23,999 रुपये से शुरू है। फोन का टॉप वेरिएंट 25,999 रुपये से शुरू है। यह तीन कलर ऑप्शन Mecha Blue, Mecha Orange और Mecha Silver में आता है।
फोन को अभी Flipkart से खरीदने पर 2000 रुपये का डिस्काउंट है। यह ऑफर केवल Axis बैंक के कार्ड से पेमेंट करने पर मिल रहा है। इस पर 22350 रुपये तक का एक्सचेंज ऑफर भी मिल रहा है।