comscore

108MP कैमरा वाले Xiaomi 11i 5G पर जबरदस्त ऑफर, मिल रहा 6000 रुपये का डिस्काउंट

67W फास्ट चार्जिंग, 108MP कैमरा और 8GB RAM जैसे धांसू फीचर वाले Xiaomi 11i 5G पर शानदार ऑफर दिए जा रहे हैं, जिनका लाभ उठाकर आप फोन को सस्ते में खरीद सकते हैं। डिवाइस की कीमत, स्पेसिफिकेशन और मिलने वाले ऑफर के बारे में जानने के लिए नीचे पढ़ें।

Edited By: Ajay Verma| Published By: Ajay Verma| Published: Jan 22, 2023, 05:46 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
Xiaomi 11i 5G pic 5zoom icon
15

Xiaomi 11i 5G का डिस्प्ले

यह स्मार्टफोन 6.67 इंच के Full HD+ डिस्प्ले के साथ आता है। इसका रेजलूशन 2400X1080 पिक्सल, रिफ्रेश रेट 120Hz और टच सैंपलिंग रेट 360Hz है। फोन की स्क्रीन की प्रोटेक्शन के लिए Corning Gorilla Glass 5 लगा है। इसके अलावा डिवाइस में फिंगरप्रिंट सेंसर मिलता है।

Xiaomi 11i 5G pic 3zoom icon
25

Xiaomi 11i 5G का कैमरा

शाओमी के इस स्मार्टफोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है, जिसमें 108MP का मेन लेंस, 8MP का अल्ट्रा वाइड और 2MP का मैक्रो लेंस शामिल है। सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए 16MP का कैमरा दिया गया है।

Xiaomi 11i 5G pic 2zoom icon
35

Xiaomi 11i 5G का प्रोसेसर

शाओमी ने इस हैंडसेट में Mediatek Dimensity 920 5G चिपसेट दी गई है। इसमें लेटेस्ट ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ 8GB RAM और 128GB की इंटरनल स्टोरेज मिलती है।

Xiaomi 11i 5G pic 4zoom icon
45

Xiaomi 11i 5G की बैटरी

शाओमी 11आई 5जी फोन 5160mAh की बैटरी से लैस है। इसकी बैटरी 67W Xiaomi TyrboCharge फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। इसके अलावा फोन में वाई-फाई, जीपीएस, ब्लूटूथ और यूएसबी टाईप-सी पोर्ट जैसे फीचर दिए गए हैं।

Xiaomi 11i 5G pic 1zoom icon
55

Xiaomi 11i 5G की कीमत और ऑफर

शाओमी 11आई का 8GB+128GB स्टोरेज वेरिएंट कंपनी की साइट पर 26,999 रुपये में मिल रहा है। Indusind बैंक अपने ग्राहकों को ईएमआई विकल्प चुनने पर 6000 रुपये का डिस्काउंट दे रहा है, जबकि ICICI बैंक की नेट बैंकिंग सेवा के माध्यम से पेमेंट करने पर 2000 रुपये की छूट मिल रही है। वहीं, फोन को 16,500 रुपये तक के एक्सचेंज ऑफर पर खरीदा जा सकता है।